युजवेंद्र चहल ने पोलार्ड के बल्ले के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, कप्तान विराट कोहली ने उड़ाया मजाक

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर यानि रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. निर्णायक मुकाबले के लिए दोनों टीमें जीतोड़ मेहनत कर रही हैं.

युजवेंद्र चहल और कीरोन पोलार्ड (Photo Credits: Instagram)

India vs West Indies 3rd ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर यानि रविवार को कटक (Cuttack) के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला जाएगा. निर्णायक मुकाबले के लिए दोनों टीमें जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. इसी बीच टीम इंडिया के टैलेंटड रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने प्रैक्टिस के दौरान विपक्षीय टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) से मुलाकात की. इस दौरान चहल ने पोलार्ड के बल्ले को भी आजमाया.

इस दौरान युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर कीरोन पोलार्ड के साथ एक तस्वीर अपलोड की है. इस तवीर में वो पोलार्ड और उनके बल्ले के साथ नजर आ रहे हैं. चहल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, '10 किलो का बैट, 2.5 किलो का हाथ'. चहल के इस तस्वीर पर कप्तान कोहली ने भी कमेंट किया है. कोहली ने लिखा, 'अबे तेरी थाई से बड़ी काफ है उसकी.'

यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd T20I 2019: युजवेंद्र चहल आज रविचंद्रन अश्विन का तोड़ सकते हैं यह खास रिकॉर्ड

कप्तान विराट कोहली के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने भी रिप्लाई में लाफिंग का सिंबल दिया है. वहीं युजवेंद्र चहल के खास दोस्तों में शामिल कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने रिप्लाई देते हुए लीजेंड बताया है.

Share Now

\