क्रिस ब्रॉड के साथ बातचीत में युवराज सिंह ने याद किए अपने छह छक्के

भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी-20 विश्व कप-2007 में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर लगाए गए छह छक्कों को याद किया है. साथ ही बताया है कि किस तरह से एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उन्हें गुस्सा दिलाया था.

युवराज सिंह (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी-20 विश्व कप-2007 में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर लगाए गए छह छक्कों को याद किया है. साथ ही बताया है कि किस तरह से एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उन्हें गुस्सा दिलाया था. युवराज ने इसके अलावा एक और मैच का जिक्र करते हुए बताया है कि छह छक्के लगाने के बाद उन्होंने दिमित्री मास्केरनस द्वारा उनकी गेंदों पर लगाए गए पांच छक्कों को भी याद किया और कहा कि छह छक्के उनका एक तरह से मास्केरनस को जवाब था.

बीबीसी की पोडकास्ट पर युवराज ने कहा, "फ्रैडी (फ्लिंटॉप) तो फ्रैडी है। उन्होंने मुझसे कुछ कहा और मैंने पलट कर कुछ कहा. मैं खुश था कि मैंने छह छक्के लगाए क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कुछ दिनों पहले मुझे मास्केरनस ने वनडे में पांच छक्के मारे थे." बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "मैंने जब छठा छक्का मारा उसके तुरंत बाद पलट पर फ्रैडी की तरफ देखा और फिर मास्केरनस की तरफ, जो मेरी तरफ देखकर मुस्करा दिए."

यह भी पढ़ें- युवराज सिंह ने कहा- हर कप्तान के पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं, धोनी ने रैना का साथ दिया

युवराज ने कहा कि स्टुअर्ट के पिता क्रिस ब्रॉड ने उनसे अपने बेटे का करियर 'करीब-करीब खत्म करने के कारण' एक जर्सी साइन करने को कहा था. युवराज ने कहा, "उनके पिता, क्रिस ब्रॉड मैच रेफरी थे. वो अगले दिन मेरे पास आए और कहा कि आपने तो मेरे बेटे का करियर तकरीबन खत्म ही कर दिया है और अब आपको उसके लिए शर्ट पर हस्ताक्षर करना होगा."

उन्होंने कहा, "तब मैंने उन्हें अपनी जर्सी दी और स्टुअर्ट के लिए एक संदेश लिखा, 'मुझे पांच छक्के पड़े थे इसलिए मुझे पता है कि कैसा महसूस होता है. इंग्लैंड के साथ भविष्य के क्रिकेट के लिए शुभकामनाएं'."

Share Now

संबंधित खबरें

AUS vs ENG 3rd Test Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच टेस्ट? बेन स्टोक्स एंड कंपनी के लिए होगा करो या मरो वाला मुकाबला

Australia Squad For AUS vs ENG 3rd Test In Ashes 2025-26 Announced: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हुआ ऐलान, पैट कमिंस की हुई वापसी

FIFA World Cup 2026 Full Schedule: फीफा विश्व कप के आगामी सत्र के लिए शेड्यूल जारी, जानिए फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के ग्रुप्स, मैचों की तारीखें, स्टेडियम व टाइमिंग्स के साथ पूरा कार्यक्रम

Joe Root Milestone: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने कपिल देव को इस मामले में छोड़ा पीछे, ऑस्ट्रेलिया में 16वां टेस्ट हार के बाद बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

\