T20 क्रिकेट में Kieron Pollard ने लगाए लगातार छह छक्के, Yuvraj Singh ने इस तरह दी बधाई

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच गुरुवार यानी आज एंटीगा में खेले गए पहले T20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 11 गेंद में 38 रन की नाबाद उम्दा पारी खेली. पोलार्ड ने इस दौरान श्रीलंका के लिए छठवां ओवर फेकने आए अकिला धनंजय की सभी गेंदों पर लगातार छक्के लगाए.

युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 4 मार्च: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच गुरुवार यानी आज एंटीगा में खेले गए पहले T20 मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 11 गेंद में 38 रन की नाबाद उम्दा पारी खेली. पोलार्ड ने इस दौरान श्रीलंका के लिए छठवां ओवर फेकने आए अकिला धनंजय (Akila Dananjaya) की सभी गेंदों पर लगातार छक्के लगाए. पोलार्ड के इस ऐतिहासिक पारी के बाद उनकी चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी पोलार्ड को बधाई दी है. युवराज ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्लब में शामिल होने पर बधाई, @KieronPollard55 #sixsixes शानदार पारी.'

बता दें कि T20 क्रिकेट में छह गेंद पर लगातार छह छक्के लगाने वाले किरोन पोलार्ड दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले साल 2007 T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने छह गेंद पर छह छक्के लगाए थे. युवराज ने यह कारनामा इंग्लैंड के मौजूदा अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के ओवर में किया था.

यह भी पढ़ें- हैट्रिक लेने वाले Akila Dananjaya की गेंद पर Kieron Pollard ने लगाए लगातार 6 छक्के, यहां पढ़ें अबतक इंटरनेशनल में किन खिलाड़ियों ने किया है यह खास कारनामा

बात करें वेस्टइंडीज और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच कूलीज क्रिकेट ग्राउंड (Coolidge Cricket Ground) में खेले गए पहले T20 मुकाबले के बारे में तो वेस्टइंडीज ने 41 गेंदें शेष रहते श्रीलंका को चार विकेट से शिकस्त दी. इस मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने इस लक्ष्य को 13.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.

Share Now

\