Year Ender 2023: इस साल टीम इंडिया के बल्लेबाजों का रहा बोलबाला, इतिहास में पहली बार कर किया ये अनोखा कारनामा

एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया और नेपाल के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया था. इस मैच में युवा विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली थी. जायसवाल ने 49 गेंदों में 100 रन बनाए थे. यह जायसवाल का टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक भी था.

टीम इंडिया (Photo Credit: X Formerly As Twitter)

Indian Cricketer Married In 2023: इस साल के खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बाकि हैं. इस साल भले ही टीम इंडिया (Team India) कोई भी आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीत न पाई हो लेकिन यह साल टीम इंडिया के लिए शानदार रहा हैं. इस साल वनडे इंटरनेशनल (ODI International) से लेकर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने कुल 11 द्विपक्षीय सीरीज खेली और इनमें से 9 सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. इसके साथ ही इस साल हुए दोनों आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बनाई.

इस साल टीम इंडिया ने क्रिकेट तीनों ही फॉर्मेट में कोहराम मचाया और नंबर-1 टीम बनी. इस साल टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने एक ऐसा कारनामा भी किया जो इससे पहले कोई भी टीम नहीं कर सकी थी. How To Watch IND W vs ENG W, Day 2 Live Streaming: दूसरे दिन का खेल थोड़ी देर में होगा शुरू, जानें कब,कहा और कैसे उठाए मैच लुफ्त

टीम इंडिया के बल्लेबाजों का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

इस साल भारत में आईसीसी वनडे वनडे वर्ल्ड कप खेला गया. ऐसे में सभी टीमों का पूरा ध्यान वनडे इंटरनॅशनल क्रिकेट पर सबसे ज्यादा था. लेकिन टीम इंडिया ने वनडे के साथ-साथ टी20 में भी अपना जलवा बिखेरा. इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, शुभमल गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली. क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका था जब एक ही साल में एक ही टीम के 4 बल्लेबाजों ने टी20 फॉरमेट में शतक बनाया हो. इससे पहले ये कारमाना कोई भी टीम नहीं कर सकी थी.

श्रीलंका ने खिलाफ सूर्याकुमार यादव ने मचाया कोहराम

इस साल की शुरुआत में ही टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज के आखिरी मैच में घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेली थी. सूर्याकुमार यादव ने महज 45 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था. इस दौरान सूर्याकुमार यादव ने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के जड़े थे.

शुभमल गिल के खेली ऐतिहासिक पारी

बता दें कि टीम इंडिया ने इस साल जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेली थी. इस सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के युवा दिग्गज बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतक जड़ा था. शुभमन गिल ने अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में नाबाद 126 रन बनाए थे. इस दौरान शुभमन गिल ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे. वह इस पारी के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे.

एशियन गेम्स में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने थे यशस्वी जायसवाल

एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया और नेपाल के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया था. इस मैच में युवा विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली थी. जायसवाल ने 49 गेंदों में 100 रन बनाए थे. यह जायसवाल का टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक भी था.

ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली शतकीय पारी

इस साल टीम इंडिया के लिए चौथा टी20 इंटरनेशनल शतक ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से निकला. हाल ही में ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शतक लगाया था. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 13 चौके और 7 छक्के जड़े थे.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka Announces T20 Squad For Series Against New Zealand: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, चरिथ असलांका को मिली बड़ी जिम्मेदारी; यहां देखें पूरा शेड्यूल

IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय बल्लेबाजों का कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन, इन धुरंधरों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ों पर एक नजर

NZ W vs AUS W 2nd ODI 2024 Preview: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच होगी काटें की टक्कर, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\