Year Ender 2020: साल 2020 में इन खिलाड़ियों ने जड़े सर्वाधिक शतक, इस लिस्ट में किसी भारतीय का नाम नहीं शामिल

कुछ ही दिनों में नववर्ष का आगाज होने वाला है. हर साल की तरह साल 2020 भी खत्म होने वाला है. इस साल भी कई खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर बल्लेबाजी करते हुए कई आतिशी पारियां खेलीं और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

स्टीव स्मिथ (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 27 दिसंबर: कुछ ही दिनों में नववर्ष का आगाज होने वाला है. हर साल की तरह साल 2020 भी खत्म होने वाला है. इस साल भी कई खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर बल्लेबाजी करते हुए कई आतिशी पारियां खेलीं और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऐसे में हम बात करें इस साल कोरोना महामारी के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करने के बाद किन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक शतक लगाए तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

स्टीव स्मिथ (Steve Smith):

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में टीम की बल्लेबाजी के रीढ़ स्टीव स्मिथ ने इस साल महज 10 मैच खेलते हुए कुल तीन शतक लगाए. साल 2020 में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में वह फिलहाल पहले स्थान पर काबिज हैं. स्मिथ ने इस साल अबतक कुल 568 रन बनाए हैं.

लिटन दास (Liton Das):

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज लिटन दास ने इस साल महज तीन मैच खेलते हुए दो शतक लगाए. दास का साल 2020 में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 176 रन रहा. दास ने इस साल तीन मुकाबलों में 311 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर नए कृषि कानूनों का विरोध करते नजर आए लोग, देखें वीडियो

तमीम इकबाल (Tamim Iqbal):

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आता है. इकबाल ने भी अपनी टीम के लिए इस साल महज तीन मैच खेलते हुए 310 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले.

एरोन फिंच (Aaron Finch):

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच ने इस साल 13 मैच खेलते हुए कुल दो शतक समेत 673 रन बनाए. फिंच का इस साल व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 114 रन रहा. साल 2020 में वह सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर स्थित हैं.

बता दें कि फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक पांच टेस्ट मैच खेलते हुए 10 इनिंग्स में 278 रन, 132 वनडे मैच खेलते हुए 128 इनिंग्स में 5232 और 66 T20 मैच खेलते हुए 66 इनिंग्स में 2149 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

AUstralia vs England, 5th Test Match Scorecard: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, सीरीज को 4-1 से किया अपने नाम

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\