Year Ender 2019: इस साल इन पांच बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में बनाए सबसे ज्यादा शतक
साल 2019 खत्म होने में अब गिनती के महज चार दिन और शेष रह गए हैं. टीम इंडिया के लिए यह साल सफलता की दृष्टि से मिला जुला रहा. वहीं बात करें क्रिकेट जगत के बारे में तो इस साल कई नए कीर्तिमान बनें. गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस का मैदान में जमकर मनोरंजन किया.
Year Ender 2019: साल 2019 खत्म होने में अब गिनती के महज चार दिन और शेष रह गए हैं. टीम इंडिया के लिए यह साल सफलता की दृष्टि से मिला जुला रहा. वहीं बात करें क्रिकेट जगत के बारे में तो इस साल कई नए कीर्तिमान बनें. गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस का मैदान में जमकर मनोरंजन किया. साल का अंत टीम इंडिया में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे फॉर्मेट में टॉप स्कोरर के साथ किया, वहीं टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भी अपना वर्चस्व दिखाते हुए इस साल का अंत वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक सफलता हासिल करते हुए किया. बात करें इस साल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में तो वो ये बल्लेबाज हैं-
1- रोहित शर्मा:
टीम इंडिया में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस साल बेहद ही उम्दा बल्लेबाजी करते हुए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 इनिंग्स में कुल 1,490 रन बनाए. रोहित शर्मा ने ये रन 57.3 की एवरेज से बनाए. बता दें कि शर्मा ने इस साल इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए कुल पांच शतक के साथ इस साल सात शतक लगाए.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2019: सरफराज अहमद के जमाही से लेकर कोहली की मिमिक्री तक, देखें इस साल के सबसे चर्चित वायरल वीडियो
2- विराट कोहली:
भारतीय टीम के स्टार कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मामले में दूसरे स्थान पर रहे. जी हां रोहित शर्मा के बाद इस साल कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल पांच शतक लगाए. कोहली का इस साल का सर्वोच्च स्कोर 123 का रहा और उन्होंने इस साल लगभग 60 की औसत से रन बनाए. कोहली ने इस साल वनडे क्रिकेट में 25 पारियों में कुल 1377 रन बनाए.
3- शाई होप:
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) का बल्ला भी इस साल खूब जमकर बोला. होप ने वेस्टइंडीज के लिए इस साल 28 वनडे मैचों की 26 पारियों में 61 की औसत के साथ कुल 1345 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार वनडे शतक लगाए.
4- एरोन फिंच:
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (Aaron Finch) ने साल 2019 में 23 वनडे मैचों की 23 पारियों में 1,141 रन बनाए. इस दौरान फिंच ने चार शतक लगाए. बता दें कि फिंच ने साल 2019 में 51.86 की एवरेज से ये रन बनाए.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2019: रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में बनाए ऐसे तीन रिकॉर्ड, जो शायद ही कभी तोड़ पाएंगे विराट कोहली
5- डेविड वॉर्नर:
ऑस्ट्रेलिया के दूसरे धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इस मामले में पांचवे नंबर पर रहे. जी हां उन्होंने 12 महीनें का बैन झेलने के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करते हुए 10 मैचों की 10 पारियों में कुल 647 रन बनाए. इस दौरान वॉर्नर ने तीन शतक भी जड़ें.
बता दें कि डेविड वॉर्नर के अलावा भी इस साल कई क्रिकेटरों ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक जड़ें लेकिन उन्होंने इसके लिए ज़्यादा पारियां खेलीं.