Year Ender 2019: साल 2019 अपनी खट्टी मीठी यादों के साथ आज मध्य रात्रि के बाद बिदा हो जाएगा. इस साल टीम इंडिया ने क्रिकेट के मैदान में कई इतिहास बनाए, लेकिन टीम को इस खेल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में निराशा हाथ लगी. जी हां इस साल इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में लीग स्टेज में शानदार सफलता के बावजुद टीम वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने से चूक गई. टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 18 रनों से शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक लगाए लेकिन उनकी ये बेहतरीन पारियां भी उन्हें जीत नहीं दिला सकी. इन वाक्यों के अलावा क्रिकेट के मैदान में और बाहर कुछ ऐसी घटनाएं घटी जो लोगों के जेहन में हमेशा याद रहेंगी, वो इस प्रकार हैं-
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल:
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहली बार फिल्म डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) के टीवी शो कॉफी विद करण (Koffee with Karan) में नजर आए. इस दौरान पांड्या ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े हुए कुछ सवालों का जवाब दिया. हार्दिक पांड्या ने इस दौरान रिलेशनशिप, डेटिंग और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया. पांड्या ने बताया कि उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है और जब उन्होंने पहली बार लड़की के साथ शारीरीक संबंध बनाए तो घर आकर कहा, आज करके आया हूं. पांड्या के बयान के बाद उनकी चारो तरफ जमकर आलोचना हुई थी.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2019: इन 5 चीजों के लिए याद रहेगा ICC World Cup 2019
सेना का प्रतीक चिन्ह वाले दस्ताने पहनने पर हंगामा:
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो दस्ताने पहने थे उनपर बलिदान बैज का लोगो था. यह लोगो भारत की पैरा (स्पेशल फोर्स) का प्रतीक चिन्ह है. धोनी के इस चिन्ह पर बहुत प्रतिक्रियाएं आई थी.
अंबाती रायडू का 3D ट्वीट:
भारतीय टीम के पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने विजय शंकर के चयन पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था जो काफी वायरल हुआ था. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने टीम में चयन ना होने के कुछ समय बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था.
रविचंद्रन अश्विन का 'मांकडिंग':
भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आईपीएल 2019 के दौरान जोस बटलर को 'मांकडिंग' (Mankading) करके चर्चा में आए थे. इसके कारण अश्विन जहां कुछ क्रिकेटप्रेमियों के निशाने पर रहे थे, वहीं कुछ लोग इस मामले में उनके समर्थन में आए थे.
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- धोनी की वजह से 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक नहीं हुआ पूरा
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन इस साल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेलते नजर आएंगे. अश्विन ने पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की अगुवाई की थी.