पाकिस्तान के खिलाफ बेटे यशस्वी जायसवाल के तूफानी शतक से गदगद हुए पिता भूपेंद्र, कहा- दबाव में मेरे बेटे का खेल निखर जाता है
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए शानदार शतकीय पारी खेलने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पिता भूपेंद्र जायसवाल ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, हम मैच देख रहे थे, और बहुत अच्छा महसूस कर रहे थे.
नई दिल्ली: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए शानदार शतकीय पारी खेलने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के पिता भूपेंद्र जायसवाल (Bhupendra Jaiswal) ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, हम मैच देख रहे थे, और बहुत अच्छा महसूस कर रहे थे. भूपेंद्र जायसवाल ने आगे कहा कि मेरा बेटा दबाव में बहुत अच्छा खेलता है. उसने हमें आश्वासन दिया कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएगा.
बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए अबतक आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक शतक और तीन अर्द्धशतक लगाए है. यशस्वी ने पाकिस्तान के खिलाफ बीते चार फरवरी को सेनवेस पार्क (Senwes Park) स्टेडियम में 113 गेदों में आठ चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 105 रन की शतकीय पारी खेली. यशस्वी जायसवाल के अलावा टीम के लिए दूसरे सलामी बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना ने 99 गेंद में छह चौके की मदद से 59 रन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली थी.
बात करें यशस्वी जायसवाल के अबतक के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने एक फर्स्ट क्लास मैच और 13 लिस्ट-A क्रिकेट मैच खेले हैं. मात्र एक फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 20 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 13 मैच खेलते हुए 13 इनिंग्स में 779 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और तीन अर्द्धशतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 203 रन है.