Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल ने आखिरी मुकाबले में किया अनोखा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Zimbabwe National Cricket Team) के बीच रविवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया.
IND vs ZIM: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Zimbabwe National Cricket Team) के बीच रविवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. यह भी पढ़ें: Sanju Samson New Milestone: टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने
यशस्वी जायसवाल ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
दरअसल, टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाज करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायवसाल ने स्ट्राइक संभाली और जिम्बाब्वे के लिए गेंदबाजी की शुरुआत कप्तान सिकंदर रजा ने की. पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने शानदार छक्का जड़ दिया. लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया आयर मैच की पहली गेंद फ्री हिट दी गई. उस पर भी यशस्वी जायसवाल ने एक और छक्का जड़ दिया. इस तरह से यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली लीगल डिलीवरी पर 13 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 12 रन तो छक्के से बनाए. इसके अलावा एक रन नो बॉल का भी जुड़ गया. ऐसा पहली बार हुआ है जब टी20 इंटरनेशनल मैचों में की पहली लीगल डिलीवरी पर कोई भी बल्लेबाज अपनी टीम के लिए 13 रन बना पाया है.
टी20 इंटरनेशनल में यशस्वी जायसवाल लगा चुके हैं शतक
बता दें कि टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए साल 2023 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. यशस्वी जायसवाल ने एशियन गेम्स 2023 में नेपाल के खिलाफ शतक भी जड़ा था. यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 643 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी रह चुके हैं.
जानें मैच का पूरा हाल
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच रविवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से कब्जा कर लिया हैं.
इससे पहले पांचवें टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 167 रन बनाई. टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 18.3 ओवर में महज 125 रन बनाकर सिमट गई. जिम्बाब्वे की तरफ से डायोन मायर्स ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.