Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम; सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं कर सके ऐसा कारनामा
इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों की शानदार पारी खेली. इस मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ते ही यशस्वी जायसवाल के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं बना सके हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले के पहले दिन के बाद टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए.
इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का रहा हैं. यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार पारी की वजह से टीम इंडिया इस स्कोर तक पहुंच सकी. दूसरे दिन का खेल जारी हैं. IND vs ENG 2nd Test 2024 Day 2 Live Score Updates: इंग्लैंड टीम को लगा पहला झटका, कुलदीप यादव ने बेन डॉकेट आउट कर भेजा पवेलियन
इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों की शानदार पारी खेली. इस मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ते ही यशस्वी जायसवाल के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं बना सके हैं.
यशस्वी जायसवाल के नाम जुड़ गया खास रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा हैं. इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ जा गया हैं. यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के 11वें सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए जिसने टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा हैं. यशस्वी जायसवाल से पहले इस लिस्ट में महज दो भारतीय बल्लेबाज आगे हैं. इस लिस्ट में महान सुनिल गावस्कर और विनोद कांबली का नाम शामिल है.
सबसे कम उम्र में टेस्ट दोहर शतक किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा
बता दें कि टीम इंडिया के लिए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनिल गावस्कर ने महज 21 साल 227 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया था. वहीं पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली तो सुनील गावस्कर से भी आगे हैं. विनोद कांबली ने 21 साल 32 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए दोहरा शतक जड़ा था. दोहरा शतक जड़ते ही यशस्वी जायसवाल 22 साल 37 दिन की उम्र में ऐसा अनोखा कारनामा कर दिखाया और इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.