Yashasvi Jaiswal New Milestone: राजकोट टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने की छक्कों की बरसात, इस मामले में रोहित शर्मा और एमएस धोनी को छोड़ा पीछे; देखें दिलचस्प आकंड़े
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली. यशस्वी जायसवाल के करियर का ये तीसरा टेस्ट शतक है. यशस्वी जायसवाल की वजह से ही टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है. टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ कुल बढ़त 322 रनों की हो गई है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium) में खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने 51 ओवर में दो विकेट खोकर 196 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजकोट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है.
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली. यशस्वी जायसवाल के करियर का ये तीसरा टेस्ट शतक है. यशस्वी जायसवाल की वजह से ही टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है. टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ कुल बढ़त 322 रनों की हो गई है. इस मैच में शतक लगाते ही यशस्वी जायसवाल ने न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को एक खास मामले में पीछे कर दिया है. Ravindra Jadeja 200 Test Wickets: भारतीय सरजमीं पर रविंद्र जडेजा ने लगाया विकेटों का दोहरा शतक, आर अश्विन और अनिल कुंबले के साथ इस खास क्लब में बनाई अपनी जगह
इतना ही नहीं यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में अपना शतक जड़ा. रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला. यशस्वी जायसवाल ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर छक्का और फिर अगली लगातार 2 गेंदों पर चौके मारकर इशारा दिया कि अब वह तेज खेलने वाले हैं. इसके बाद हार्टली के ओवर में यशस्वी जायसवाल ने लगातार 2 शानदार छक्के जड़ दिए. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े. पांचवां छक्का इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल का 14वां छक्का था. यशस्वी जायसवाल ने इस लिस्ट में शामिल एमएस धोनी और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ऋषभ पंत हैं. ऋषभ पंत के नाम 21 छक्के हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कपिल देव हैं. कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 21 छक्के लगाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
ऋषभ पंत – 21 छक्के
कपिल देव – 21 छक्के
यशस्वी जायसवाल – 15* छक्के
रविंद्र जडेजा – 15* छक्के
सलीम दुरानी – 13 छक्के
रोहित शर्मा – 12 छक्के
एमएस धोनी – 12 छक्के.