Ravindra Jadeja 200 Test Wickets: भारतीय सरजमीं पर रविंद्र जडेजा ने लगाया विकेटों का दोहरा शतक, आर अश्विन और अनिल कुंबले के साथ इस खास क्लब में बनाई अपनी जगह
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड 35 ओवर में दो विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजकोट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली.

यह मुकाबला अब तक टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए काफी खास रहा है. रवींद्र जडेजा ने पहले बल्लेबाजी में शानदार शतक जड़ा. इसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई. तो रवींद्र जडेजा ने दो महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए.  इस मैच के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर विकेटों का खास दोहरा शतक पूरा कर लिया हैं. Yashasvi Jaiswal Test Century: राजकोट में यशस्वी जायसवाल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, शतक जड़ते ही पहले नंबर पर पहुंचे विस्फोटक बल्लेबाज; इस मामले में केन विलियमसन को छोड़ा पीछे

भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. रवींद्र जडेजा ऐसा करने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. रवींद्र जडेजा के भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 200वें शिकार बने. भारतीय सरजमीं पर 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट देखें, तो इसमें टॉप पर पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम पहले पायदान पर आता है. अनिल कुंबले ने भारतीय सरजमीं पर 350 विकेट झटके थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आर अश्विन का नाम है. आर अश्विन अपने टेस्ट करियर में भारतीय सरजमीं पर अभी तक 347 विकेट ले चुके हैं.

इस मामले में तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह का नाम है. हरभजन सिंह ने अपने टेस्ट करियर में 265 विकेट भारतीय धरती पर चटकाए थे. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान कपिल देव हैं. भारतीय सरजमीं पर कपिल देव ने 219 टेस्ट विकेट लिए थे. अब इन दिग्गजों की लिस्ट में रवींद्र जडेजा का भी नाम जुड़ गया है. भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए रवींद्र जडेजा टेस्ट करियर में 201 विकेट ले चुके हैं.

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने घरेलू मैदान राजकोट में जिस धमाकेदार अंदाज में वापसी की है, उसे देख फैंस काफी खुश हैं. दरअसल, चोट की वजह से रवींद्र जडेजा विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. हालांकि रवींद्र जडेजा ने तेजी से रिकवरी की और तीसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया.