मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium) में खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने 51 ओवर में दो विकेट खोकर 196 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजकोट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है.
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली. यशस्वी जायसवाल के करियर का ये तीसरा टेस्ट शतक है. यशस्वी जायसवाल की वजह से ही टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है. टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ कुल बढ़त 322 रनों की हो गई है. इस मैच में शतक लगाते ही यशस्वी जायसवाल ने न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को एक खास मामले में पीछे कर दिया है. How To Watch IND vs ENG 3rd Test Day 4 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इस मामले में यशस्वी जायसवाल ने केन विलियमसन को छोड़ा पीछे
विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 104 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 122 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. पहले 35 रन बनाने के लिए यशस्वी जायसवाल 73 गेंदों का सामना किया था. इसके बाद के 65 रन यशस्वी जायसवाल महज 49 गेंदों में ही बना दिए.
लेकिन पीठ में दर्द होने की वजह से यशस्वी जायसवाल रिटायर हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए. 104 रनों की पारी खेलते ही यशस्वी जायसवाल साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. इस मामले में यशस्वी जायसवाल ने केन विलियमसन को पीछे कर दिया है. साल 2024 में यशस्वी जायसवाल ने 463 टेस्ट रन बनाए हैं. वहीं केन विलियमसन ने 403 टेस्ट रन बनाए हैं.
साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज:
यशस्वी जायसवाल- 463 रन
केन विलियमसन- 403 रन
रचिन रवींद्र- 301 रन
रोहित शर्मा- 295 रन
डेविड वेडिंघम- 291 रन
भारत के लिए लगाए इतने शतक
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अभी महज 22 साल के ही हैं. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर का मुख्य हिस्सा हो गए हैं. यशस्वी जायसवाल ने अभी तक भारत के लिए 7 टेस्ट मैचों में 751 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने तीन शतक जड़ें हैं. यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 17 T20 इंटरनेशनल मैचों में 502 रन बनाए हैं.
मैच का हाल
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने 51 ओवर में दो विकेट खोकर 196 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 130.5 ओवर में 445 रन बनाकर सिमट गई.
टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 131 रनों की उम्दा पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 71.1 ओवरों में महज 319 रन बनाकर सिमट गई हैं. टीम इंडिया ने 126 रनों की बढ़त बनाई हैं. इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 153 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.