Yashasvi Jaiswal New Milestone: 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल, महज इतना रन बनाते ही भारतीय क्रिकेट में रच देंगे नया इतिहास
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं. इस सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में यशस्वी जायसवाल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में अब आखिरी मुकाबले की बारी है. इस सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला (Dharmashala) में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले 4 में से 3 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिहाज से आखिरी मुकाबला भी काफी अहम होने जा रहा है. IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के लिए धर्मशाला के बर्फ से ढके पहाड़ों के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ट्रेनिंग, देखें वीडियो
टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. टीम इंडिया जीत के साथ इस सीरीज का अंत करने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है. इस मैच के दौरान वह भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
इस महारिकॉर्ड पर यशस्वी जायसवाल की नजर
बता दें कि विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में अभी तक काफी उम्दा प्रदर्शन किया है. सीरीज में यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं. सीरीज के शुरुआती 4 मैचों में यशस्वी जायसवाल ने 655 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल अब टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड के काफी करीब हैं. अगर सीरीज के आखिरी मैच में यशस्वी जायसवाल 120 रन बना लेते हैं तो वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
सुनील गावस्कर-विराट कोहली को छोड़ सकते हैं पीछे
टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है. सुनील गावस्कर ने 1970/71 वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाए थे. वहीं, सुनील गावस्कर ने 1978/79 वेस्टइंडीज सीरीज में भी 4 मैच खेलते हुए 732 रन बनाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी शामिल है. विराट कोहली ने साल 2014/15 ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 692 रन बनाए थे.
टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन
सुनील गावस्कर- 774 रन
सुनील गावस्कर- 732 रन
विराट कोहली- 692 रन
विराट कोहली- 655 रन
यशस्वी जायसवाल- 655 रन
4 मैचों में जड़े दो दोहरे शतक
बता दें कि टीम इंडिया के युवा घातक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में अभी तक 8 पारियां खेलते हुए 2 दोहरे शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. विशाखापट्टनम टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 209 रन बनाए थे. वहीं, राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 2014 रन बनाए थे. इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल अबतक 23 छक्के लगा चुके हैं, जो एक टेस्ट सीरीज में किसी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया नंबर वन
पांचवें और आखिरी मुकाबले को भी टीम इंडिया हल्के में कतई गलती नहीं करेगी. इस बीच टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में फिर से नंबर एक की कुर्सी पर जा बैठी है. न्यूजीलैंड की हार और ऑस्ट्रेलिया की जीत से टीम इंडिया को बहुत बड़ा फायदा मिला है. टीम इंडिया का पीसीटी फिलहाल 64.58 का है और न्यूजीलैंड का घटकर 60 रह गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 59.09 का हो गया है. यानी टॉप 3 की टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है. ऐसे में एक जीत और एक हार प्वाइंट्स टेबल में काफी बड़ा बदलाव लाएगा. अगर टीम इंडिया अगला मैच भी जीत जाती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मैच में से किसी के भी विजेता बनने से उसकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.