Fact Check: यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाने के बाद दिया फ्लाइंग किस, क्या वाकई गर्लफ्रेंड के लिए था इशारा? जानिए सच्चाई

Yashasvi Jaiswal Kiss Celebration Fact Check: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर मैदान पर छा गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार 118 रन की पारी खेली और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. लेकिन जितनी चर्चा उनके शतक की हो रही है, उतनी ही बात हो रही है उनके सेलिब्रेशन की. दरअसल, जैसे ही जायसवाल ने अपना शतक पूरा किया, उन्होंने दर्शकों की ओर देखते हुए किस उड़ा कर और हाथों से दिल का इशारा कर जश्न मनाया.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोग कयास लगाने लगे कि उन्होंने ये इशारा अपनी कथित गर्लफ्रेंड मैडी हैमिल्टन के लिए किया है.

ये भी पढें: Yashasvi Jaiswal Century: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार

यशस्वी जायसवाल ने किस और हार्ट का इशारा बनाकर मनाया शतक

'यशस्वी जायसवाल ने कथित गर्लफ्रेंड मैडी हैमिल्टन को किस किया'

'यशस्वी जायसवाल ने अपना शतक अपनी गर्लफ्रेंड को समर्पित किया'

शतक के बाद यशस्वी जायसवाल के किस सेलिब्रेशन का सच क्या है?

कई फैंस का दावा था कि मैडी द ओवल स्टेडियम में मौजूद थीं और जायसवाल ने उनकी तरफ़ देखकर फ्लाइंग किस दिया और उंगलियों से दिल बनाया. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई और कई लोग इसे ‘लव साइन’ तक कहने लगे. लेकिन अब इस वायरल दावे की सच्चाई सामने आ चुकी है.

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में खुद यशस्वी जायसवाल ने बताया कि उनका सेलिब्रेशन किसी गर्लफ्रेंड के लिए नहीं था, बल्कि अपने माता-पिता के लिए था, जो स्टेडियम में मौजूद थे और उन्हें लाइव मैच खेलते हुए देख रहे थे. इतना ही नहीं, राजस्थान रॉयल्स ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जायसवाल के माता-पिता को स्टैंड्स में देखा जा सकता है और जायसवाल शतक के बाद सीधे उन्हीं की तरफ देखकर इशारा कर रहे हैं.

यशस्वी जयसवाल ने सेंचुरी सेलिब्रेशन माता-पिता को समर्पित किया

यशस्वी जायसवाल के शतक से माता-पिता खुश

सोशल मीडिया पर क्यों उड़ी ऐसी अफवाह?

इस वीडियो ने साफ कर दिया है कि फैन्स जो सोच रहे थे, वह सिर्फ एक अफवाह थी. जहां तक मैडी हैमिल्टन की बात है, तो इस बात का कोई भी पुख्ता या विश्वसनीय सबूत नहीं है कि वह 'द ओवल' में मौजूद थीं. इंटरनेट पर उनकी और यशस्वी की एक पुरानी इंस्टाग्राम फोटो वायरल जरूर हुई थी, जिसमें मैडी और उनके भाई हेनरी के साथ यशस्वी नजर आ रहे हैं. बस वहीं से उनके रिलेशन की चर्चाएं शुरू हो गई थीं.

तो अगर आप भी अब तक इस सोच में थे कि यशस्वी ने दिल किसको दिखाया, तो अब साफ है कि वो इशारा उनकी मां और पिता के लिए था, जो उनकी इस सफलता के गवाह बने.