Yashasvi Jaiswal Century: अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, इस मामले में बने पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज
Yashasvi Jaiswal Century: वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला इंटरनेशनल शतक भी लगा दिया है. इसी के साथ यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला जा रहा हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी कर रहीं हैं. डोमिनिका में टीम इंडिया 13 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेल रहा हैं. पिछली बार साल 2011 में इस मैदान पर मुकाबला ड्रॉ छूटा था. टीम इंडिया यहां अब तक एक ही मैच खेल पाई है. यह टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट हैं.
टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू कर रहे 21 साल के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली. अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल पहले ऐसे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं, जो विदेशी दौरे पर यह बड़ा करने में कामयाब हुए हैं. IND vs WI 1st Test 2023: भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा, यह सिर्फ शुरुआत है, करियर को काफी आगे ले जाना चाहूंगा
डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ था तो यशस्वी जायसवाल 40 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे. इसके बाद दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ यशस्वी जायसवाल ने पहले सीजन में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. दूसरे दिन लंच के बाद दूसरे सीजन में यशस्वी जायसवाल अपने डेब्यू टेस्ट में शतक पूरा करने में कामयाब हुए. यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला शतक 215 गेंदों में पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके भी निकले.
टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले यशस्वी जैसवाल तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल से पहले यह अनोखा कारनामा शिखर धवन ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और उसके बाद पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था.
डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले चौथे युवा भारतीय बल्लेबाज
बता दें कि अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल चौथे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में 18 साल 329 दिनों की उम्र के साथ पहले पायदान पर पृथ्वी शॉ हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अब्बास अली बेग और तीसरे स्थान पर गुंडप्पा विश्वनाथ हैं.
अपना पहला टेस्ट शतक यशस्वी जायसवाल ने 21 साल 196 दिनों की उम्र में पूरा किया है. वहीं डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने वाले वह रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ के बाद तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल 17वें बल्लेबाज भी हैं.