नई दिल्ली, 8 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाने वाला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) के बजाय साउथैम्पटन (Southampton) के एजेस बाउल (Ageas Bowl) क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस खबर की पुष्टि बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने की है.
राजीव शुक्ला का कहना है कि यह निर्णय कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है. बता दें कि टीम इंडिया ने हाल ही में घरेलू दौरे पर आई मेहमान टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम को चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-1 से शिकस्त देते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है.
WTC final to be played at Ageas Bowl in Southampton
Read @ANI Story | https://t.co/MlLjGtP9r4 pic.twitter.com/NiRa3kYGKV
— ANI Digital (@ani_digital) March 8, 2021
खबरों की माने तो लॉर्ड्स के बजाय साउथैम्पटन में मैच का फाइनल मुकाबला इस लिए आयोजित किया जा रहा है क्योंकि यहां खिलाड़ियों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी. स्टेडियम में फाइव स्टार होटल की व्यवस्था है और साउथम्पटन कोरोना के समय बायो सिक्योर प्रोटोकॉल के दौरान आयोजकों को बेहतर लॉजिकस्टिक सुविधा दे सकता है. लॉकडाउन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर अपने पहले मैच खेले थे.