WTC Points Table: टीम इंडिया की जीत ने साउथ अफ्रीका की बढ़ाई मुश्किल, डब्लूटीसी फाइनल के लिए रोमांचक हुई जंग
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. इस सीरीज में मिली जीत ने टीम इंडिया के लिए डब्लूटीसी (WTC) के फाइनल में जाने के लिए राहे आसान कर दी है. टीम इंडिया की जीत ने साउथ अफ्रीका की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है.

इस सीरीज के बाद डब्लूटीसी के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर बरकरार है. वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बनी हुई हैं. साउथ अफ्रीका तीसरे और श्रीलंका चौथे स्थान पर है. डब्लूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए कुल चार टीमें (टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका) रेस में बनी हुई है. ऐसे में टीम इंडिया की इस जीत ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के फाइनल में जाने के सपनों को ठेस पहुंचाया है. IND vs BAN 2nd Test Day 4: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 3 विकेट से रौंदा, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजीशन को और मजबूत कर ली है. टीम इंडिया दूसरे स्थान पर पहले से ही था और अब उसने तीसरे स्थान पर काबिज साउथ अफ्रीका से बढ़त भी ले ली है. टीम इंडिया का विनिंग पर्सेंट अब 58.93 हो गया है. वहीं साउथ अफ्रीका का विनिंग पर्सेंट 54.55 है. टीम इंडिया को मौजूदा चैंपियनशिप में अभी 4 मैच और खेलने हैं जो मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर ही होंगे.

Pos Team Matches Won Lost Drawn NR Points PCT
1 Australia 13 9 1 3 0 120 76.92
2 India 14 8 4 2 0 87 55.77
3 South Africa 11 6 5 0 0 72 54.55
4 Sri Lanka 10 5 4 1 0 64 53.33
5 England 22 10 8 4 0 124 46.97
6 West Indies 11 4 5 2 0 54 40.91
7 Pakistan 12 4 6 2 0 56 38.89
8 New Zealand 9 2 6 1 0 28 25.93
9 Bangladesh 11 1 9 1 0 16 12.12

दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका को दो मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलने हैं जो तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच हार चुकी है. चौथे स्थान पर श्रीलंका मौजूद है जिसके 53.33 विनिंग पर्सेंट अंक हैं और उसे दो मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं. सभी समीकरणों को मद्देनजर रखते हुए टीम इंडिया की स्थिति अब मजबूत हो गई है.