WTC Final 2021: ICC टूर्नामेंट के सभी फाइनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे विराट कोहली, यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी के सभी टूर्नामेंटों के फाइनल खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. हाल ही में भारत टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर अपनी जगह बना ली है. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड बनाए है. भारत ने अंक तालिका में 120 अंक अर्जित किए और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. कोहली ने दुनिया के बड़े-बड़े गेंदबाजं की धज्जियां उड़ाई है. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में 18 जून को न्यूजीलैंड (New Zealand) का सामना करेगी. इस मैच को खेलते ही विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर देंगे. इससे पहले भी विराट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है. पर ये रिकॉर्ड स्पेशल होगा. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने की Virat Kohli की तारीफ, कहा- कोहली की फिटनेस उनके शानदार प्रदर्शन का राज

बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी के सभी टूर्नामेंटों के फाइनल खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. हाल ही में भारत टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर अपनी जगह बना ली है. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड बनाए है. भारत ने अंक तालिका में 120 अंक अर्जित किए और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर हैं.

ICC टूर्नामेंट की पूरी लिस्ट जिनका फाइनल विराट खेल चुके हैं 

अंडर-19 वर्ल्ड कप- 2008

विराट कोहली ने अपने करियर का सबसे पहला आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल 2008 में खेला था. जब 2008 में विराट की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी. उस मैच में भारत ने 12 रनों से जीत हासिल की थी.

वनडे वर्ल्ड कप- 2011

कोहली ने अपने करियर का दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला था. ये विराट का पहले वर्ल्ड कप भी था. उस मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर अपना दूसरा वर्ल्ड कप खिताब उठाया था.

चैंपियंस ट्रॉफी- 2013

दो साल बाद विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में अपना तीसरा आईसीसी फाइनल खेला. इस मैच में एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 5 रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया था.

टी-20 वर्ल्ड कप- 2014

साल 2014 में विराट ने एक और आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला. इस बार 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से था. इस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021

विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया अगले महीने 18 से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगी. इस फाइनल को खेलते ही विराट सभी आईसीसी टूर्नामेंटों का फाइनल खेलने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराएंगे.

Share Now

\