मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आखिरी मुकाबला केप टाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स मैदान (Newlands Stadium) पर खेला गया. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली हैं. दो ही दिन में दूसरा टेस्ट खत्म हो गया. इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फायदा पहुंचा है. साउथ अफ्रीका हराने के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है. ICC T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ एलान, जानें कब खेला जाएगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के सीजन में टीम इंडिया अब तक 4 टेस्ट खेल चुकी है. इस दौरान टीम इंडिया ने 2 में जीत दर्ज की हैं. वहीं, एक मैच हारी और एक ड्रॉ पर खत्म हुआ. 4 में 2 जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 54.16 का हो गया है. वहीं, साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 50 है. साउथ अफ्रीका ने अब तक नए टेस्ट चैंपियनशिप के सीजन में केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने एक मताच जीता और एक गंवाया हैं.
प्वाइंट्स टेबल में न्यूज़ीलैंड 50 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. न्यूज़ीलैंड ने भी अभी तक 2 मैच खेले हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 1 मुकाबला जीती और 1 हारी है. इसके बाद पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश पांचवें नंबर पर है. 2 टेस्ट खेलने के बाद बांग्लादेश का जीत प्रतिशत भी 50 है. वहीं प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर मौजूद है. फिलहाल पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां तीन मैचों की सीरीज़ में वे शुरुआती दो मुकाबले हार चुकी है. 4 टेस्ट खेलने के बाद पाकिस्तान के पास 45.83 का जीत प्रतिशत मौजूद है.
इसके बाद वेस्टइंडीज 16.67 प्रतिशत अंक के साथ 7वें नंबर पर हैं. वहीं, इंग्लैंड की टीम 15 प्रतिशत अंक के साथ 8वें स्थान पर मौजूद हैं. पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका की टीम आखिरी यानी 9वें स्थान पर बनी हुई है. इस सीजन में श्रीलंका की टीम ने अब तक हुए अपने दोनों मैच हारे हैं.