T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी (ICC) शेड्यूल का एलान आज यानी 5 जनवरी को कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला आयरलैंड (Ireland) के साथ खेलेगी. टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है.
ग्रुप-ए में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए शामिल है. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले यूएसए में खेलेगी. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जाएगा. 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. सभी मुकाबलों वेस्टइंडीज़ और यूएसए के 9 वेन्यू पर होंगे. IND vs PAK, ICC T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ एलान, इन दिन होगा भारत-पाक के बीच रोमांचक मुकाबला
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 9 जून को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया का अगला मुकाबला अमेरिका से होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच 12 जून को खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने तीनों मैच न्यूयॉर्क में खेलेगी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल की घोषणा शुक्रवार शाम 7 बजे हुआ.
Groups of T20 World Cup 2024. 🏆 pic.twitter.com/If2Dyo6GTK
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2024
इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 1 जून को खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया कुल 4 मुकाबले खेलेगी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले अमेरिकी शहर फ्लोरिडा, डल्लास और न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे. दरअसल, पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका कर रहा है. इससे पहले नवंबर 2021 में वेस्टइंडीज और अमेरिका को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी मिली थी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें खेलती नजर आएगी. इन 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया हैं. सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वॉलीफाई करेंगी. इसके बाद 8 टीमों को 4-4 की 2 ग्रुपों में बांट दिया जाएगा. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेगी.
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. टूर्नामेंट से 1 से 18 जून के बीच ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 19 से 24 जून के बीच सुपर-8 के मैच होंगे. फिर 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मैच होंगे और अंत में 29 जून को खिताब मुकाबला खेला जाएगा.
टी 20 वर्ल्ड कप के लिए 4 ग्रुप इस प्रकार है:-
ग्रुप ए- टीम इंडिया, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल:
5 जून - टीम इंडिया बनाम आयरलैंड (न्यूयॉर्क)
9 जून - टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान (न्यूयॉर्क)
12 जून - टीम इंडिया बनाम यूएस (न्यूयॉर्क)
15 जून - टीम इंडिया बनाम कनाडा (फ्लोरिडा)
India's schedule in T20 World Cup 2024:
India vs Ireland on June 5th.
India vs Pakistan on June 9th.
India vs USA on June 12th.
India vs Canada on June 15th.
- All games in USA....!!!!! pic.twitter.com/WzYYLyUBW3
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2024
26 जून - पहला सेमीफाइनल - गुयाना
28 जून - दूसरा सेमीफाइनल - त्रिनिदाद
29 जून - फाइनल - बारबाडोस
गौरतलब है कि टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते नजर आ सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी काफी समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वर्ल्ड कप के लिए दोनों दिग्गजों की वापसी हो सकती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बोर्ड से कहा है कि वे टी20 के लिए भी उपलब्ध रहेंगे. लिहाजा संभव है कि इन दोनों की टीम इंडिया में वापसी हो.