WPL Auction 2023: इन विदेशी खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश, एलिसा हेली, एलिस पैरी पर होगी सबकी निगाहें
एलिस पैरी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज मुंबई (Mumbai) के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Center) में महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन (Women's Premier League Auction) का आयोजित किया जाएगा. यहां 5 फ्रेंचाइजी कुल 448 प्लेयर्स में से अपनी-अपनी टीम चुनेंगी. हर टीम के पास ऑक्शन पर्स में 12-12 करोड़ होंगे और ये टीमें अपनी स्क्वाड में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी खरीद सकेंगी. ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसी होंगी, जिनकी कीमत करोड़ों में जा सकती है. इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम किन खिलाड़ियों को मिल सकता है.

इन विदेशी खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

एलिसा हेली

एलिसा हेली बड़े शॉट लगाने के लिए जानी जाती है. पिछले 10 साल से लगातार एलिसा हेली अपनी टीम के लिए रन बनाते आईं हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2020 में भारत के खिलाफ खेली गई उनकी पारी आज तक फैंस नहीं भूले होंगे. WPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन से पहले हुआ ये बड़ा बदलाव, इन नए प्लेयर्स को किया गया शामिल

मेग लेनिंग

चार बार ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली लेनिंग ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने दूसरे ही मैच में सेंचुरी जड़कर सनसनी मचा दी थी. टी20 क्रिकेट में मेग लेनिंग ने 128 टी20 मैच में 36.27 की औसत से 3,337 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने वुमेन बिग बैश लीग के 78 मैच में 2,725 रन बनाए हैं.

 

 

एमिलिया कैर

वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली न्यूजीलैंड की एमिलिया कैर भी इस रेस में आगे हैं. एमिलिया कैर ने 56 टी20 मैच में 565 रन बनाए हैं. इसके अलावा एमिलिया कैर ने 55 विकेट भी हासिल किए हैं. इस ऑक्शन में एमिलिया कैर पर बड़ी बोली लग सकती हैं.

एलिस पैरी

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलिस पैरी ने हर फॉरमेट में शानदार प्रदर्शन की हैं. गेंद और बल्ले से एलिस पैरी का कमाल टी20 वर्ल्ड कप में भी शुरू हो चुका है. एलिस पैरी पर मोटी रकम उड़नी तय है क्योंकि रिकॉर्ड ही शानदार है. एलिस पैरी के नाम 1515 रन (112 स्ट्राइक रेट) और 120 विकेट (5.84 इकॉनमी) हैं. उनका बेस प्राइस 50 लाख है.

मारिजान कप

साउथ की मारिजान कप पर सभी टीमों की नजर होगी. मारिजान कप ने 1 टेस्ट, 109 वनडे और 82 T20I में क्रमश: 193, 2100 और 1068 रन बनाए हैं. मारिजान कप के पास वुमेन बिग बैश लीग खेलने का भी अच्छा-खासा अनुभव है. मारिजान कप ने 111 मैच में 21.56 की औसत से 1164 रन बना चुकी है.