WPL 2024: आज से शुरू होगा डब्लूपीएल का महासंग्राम, इन भारतीय गेंदबाजों पर होगी सबकी निगाहें; देखें पूरी लिस्ट
Shreyanka Patil (Photo Credits: Twitter)

Women's Premier League 2024: विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के दूसरे सीजन का आगाज आज यानी 23 फरवरी से होने वाला है. 5 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. ये डब्ल्यूपीएल (WPL) का दूसरा सीजन हैं. पिछली बार हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इस बार भी सभी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का आगाज आज से गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले के साथ हो जाएगी. डब्लूपीएल के पहले सीजन में जहां टीम इंडिया की कई स्टार गेंदबाजों ने कोहराम मचाया था, वहीं कुछ नए चेहरों ने भी अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी थी. WPL 2024: आज से विमेंस प्रीमियर लीग शुरू, खेले जाएंगे 22 रोमांचक मुकाबले; मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहली भिड़ंत; यहां जानें A टू Z डिटेल्स

इन गेंदबाजों पर होगी सबकी निगाहें

साइका इशाक: मुंबई इंडियंस की स्टार गेंदबाज साइका इशाक डब्लूपीएल के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज थी. पिछले सीजन में साइका इशाक ने 10 मैच खेले थे और 16.26 की औसत से 15 विकेट झटके थे. साइका इशाक ने 3 बार 3 विकेट हॉल ली थी. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस शानदार प्रदर्शन की वजह से ही साइका इशाक का मौका मिला था. साइका इशाक अब तक 3 मैच खेली हैं और 5 विकेट चटका चुकी हैं.

शिखा पांडे: दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने डब्लूपीएल के पहले सीजन में 9 मुकाबले खेली थी. उस दौरान शिखा पांडे ने 21.10 की शानदार औसत के साथ 10 विकेट अपने नाम किए थे. पिछले सीजन में शिखा पांडे ने 2 बार 3 विकेट हॉल लिए थे. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शिखा पांडे भारत के लिए 62 मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान 26.16 की औसत से शिखा पांडे ने 43 विकेट लिए हैं. शिखा पांडे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/14 का रहा है.

रेणुका सिंह: आरसीबी की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह से फ्रेंचाइजी को काफी उम्मीद होगी. रेणुका सिंह का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. रेणुका सिंह महज 1 विकेट लेने में कामयाब रहीं थी. हालांकि, टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आईं हैं. रेणुका सिंह शुरुआती ओवर में अपनी स्विंग गेंदों से किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकती हैं. इसी वजह से आरसीबी ने रेणुका सिंह पर एक बार फिर भरोसा दिखाया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रेणुका सिंह ने 38 मैच में 39 विकेट झटके हैं.

श्रेयंका पाटिल: रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल टी20 लीग क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. श्रेयंका पाटिल इसी वजह से टीम इंडिया में भी मौका मिला. पिछले सीजन आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल सिर्फ 7 मैच खेल पाई थीं और 20.66 की औसत के साथ 6 विकेट लेने में कामयाब रही थीं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रेयंका पाटिल ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 8 विकेट चटकाई हैं.

स्नेह राणा: गुजरात जायंट्स की ऑलराउंडर खिलाड़ी स्नेह राणा अपनी शानदार गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकती हैं. स्नेह राणा ने डब्लूपीएल में अब तक 8 मैच खेले हैं और 6 विकेट झटके हैं. पिछले सीजन में गुजरात की टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. स्नेह राणा बल्लेबाजी में भी योगदान कर सकती हैं. स्नेह राणा ने अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और 21.57 की औसत से 24 विकेट ले चुकी हैं.