WPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: प्लेऑफ की रेस और भी ज्यादा हुई दिलचस्प, यहां जानें सभी टीमों का समीकरण
डब्ल्यूपीएल के कप्तान (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) में लीग स्टेज के मुकाबलों का दौर अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. इस सीजन का 17वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में होगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 में जीत दर्ज की है. DC-W vs RCB-W 17th Match Head To Head Record: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, हेड टू हेड आकंड़ो पर एक नजर

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में अब महज 4 हे लीग मुकाबले बचे हैं. अब तक 16 मैच खेले जा चुके हैं. अबतक केवल हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ही आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. इस सीजन में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें भी प्लेऑफ में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं. इस बीच सभी टीमों की स्थिति और उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर नजर डालते हैं.

मुंबई इंडियंस के सफर पर एक नजर

बता दें कि इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस को 5 मैच में जीत मिली है. वहीं, 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल मुंबई इंडियंस 10 अंक और +0.343 की रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में जगह मिलेगी. ऐसे में मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचने के लिए 12 मार्च को आरसीबी के खिलाफ मुकाबला जीतना पड़ेगा.

इन टीमों के बीच कांटे टक्कर

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की हैं, जबकि दो में दिल्ली को हार का मुंह देखना पड़ा हैं. 8 अंक के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे 2 मुकाबलों में से कोई 1 मैच हर-हाल में जीतना होगा. अगर दिल्ली कैपिटल्स अपने दोनों मुकाबले हार जाती हैं तो उन्हें अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा. वहीं, आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने अगले दोनों मैच जीतने जरूरी हैं. आरसीबी की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ अभी तीसरे स्थान पर है.

यूपी वारियर्स के पास भी मौका

यूपी वारियर्स के पास भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. लेकिन, यूपी वारियर्स की राह इतनी आसान नहीं है. यूपी वारियर्स की टीम को पहले अपने बचे हुए मुकाबले जीतने होंगे. इसके बाद यूपी वारियर्स को आरसीबी की हार की दुआ करनी पड़ेगी. अभी तक इस सीजन में यूपी वारियर्स ने 7 मैच खेले हैं. इस दौरान यूपी वारियर्स को 3 मैच में जीत और 4 मैच में हार मिली है. पॉइंट्स टेबल में यूपी वारियर्स 6 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. यूपी वारियर्स का नेट रन रेट -0.365 है.

प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई गुजरात जायंट्स

बता दें कि गुजरात जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. इस सीजन में गुजरात जायंट्स ने लीग में 6 मुकाबले खेले और सिर्फ 1 मैच ही जीत सकीं हैं. गुजरात जायंट्स का नेट रन रेट -1.111 हैं. गुजरात जायंट्स सिर्फ 2 अंक ही हासिल कर पाई है. पिछले सीजन में भी गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स ने 8 मैच खेले थे और सिर्फ 2 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली थी.