WPL 2023: कल से शुरू हो रहा हैं महिला प्रीमियर लीग, यहां देखें सभी टीमों के पूरे स्क्वॉड

कल यानी 4 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन में कुल पांच टीमें भाग लेंगी. इन टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 मार्च को सीजन की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में भारतीय खिलाड़ी धमाल मचाने को तैयार हैं.

Tata WPL (Photo: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन की तैयारियां अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. इस ऐतिहासिक लीग की उलती गिनती भी शुरू हो गई है. इस लीग की शुरूआत कल यानी 4 मार्च से होने वाली है. पहले सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. पहले सीजन के लिए चुने गए सभी प्लेयर्स अपने स्कॉवड के साथ भी जुड़ गए हैं. सभी टीमों ने तो मैचों के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. लीग के पहले सीजन में कुल पांच टीमें भाग ले रही हैं. लीग के सभी मैच मुंबई (Mumbai) के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे.

सभी टीमें प्रत्येक टीम के साथ दो-दो लीग मैच खेलेंगी. इस टूर्नामेंट के सभी मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे. 26 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा. WTC Final Points Table: टीम इंडिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इंदौर टेस्ट जीतते ही डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंच जाएगी ऑस्ट्रेलिया

8-8 मैच जब सब टीमें खेल लेंगी तो पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम सीधा फाइनल में जगह बनाएगी. वहीं नंबर 2 और नंबर 3 की टीम के बीच 24 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला होगा. इस मैच में हारने वाली टीम नंबर 4 और नंबर 5 के साथ घर जाएगी. वहीं एलिमिनेटर की विजेता टीम टेबल टॉपर के साथ 26 मार्च को फाइनल में भिड़ेगी.

यहां देखें सभी पांचों टीमों के स्क्वॉड:

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट.

दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्‍ज, मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मैरिजन कैप, तितस साधू, ऐलिस कैपसी, टारा नॉरिस, लॉरा हैरिस, जासिया अख्‍तर, मिनु मनी, अरुंधती रेड्डी, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्‍नेहा दीप्ति और अपर्णा मंडल.

आरसीबी: स्‍मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, ऐलिस पेरी, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऐरिन बर्न्‍स, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल, हीथर नाइट, डेन वान निकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जनजाद, मेगन शट और सहाना पवार.

यूपी वॉरियर्स: दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, देविका वैद्य, ताहलिया मैकग्रा, शबनिम इस्माइल, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली (कप्तान), अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता शेहरावत, किरण नावगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, सिमर शेख, एस. यशसरी.

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: लंच ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 167 रन, ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे; देखें स्कोरकार्ड

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4, Brisbane Weather Forecast: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें ब्रिसबेन का पूरे दिन का मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की होगी तलाश, तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन की ओर धकेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

\