WPL 2023 Ticket: घर बैठे ऐसे करें महिला प्रीमियर लीग के लिए अपनी टिकट बुक, यहां देखें टिकट बुक करने का सही तरीका
WPL (Photo Credits; @WomenCricLive/Twitter)

मुंबई: साल 2023 में महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का पहला एडिशन खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच कल यानी 4 मार्च को मुंबई (Mumbai) में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की टीमें आमने-सामने होगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. पहले सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. पहले सीजन के लिए चुने गए सभी प्लेयर्स अपने स्कॉवड के साथ भी जुड़ गए हैं.

लीग के सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे. सभी टीमों ने तो मैचों के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. लीग के पहले सीजन में कुल पांच टीमें भाग ले रही हैं. मुंबई में होने वाले पहले मैच के लिए बीसीसीआई ने टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है. क्रिकेट फैंस के बीच महिला प्रीमियर लीग के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के लिए टिकट के दाम बहुत कम रखे गए हैं. वहीं, महिलाओं और लड़कियों के लिए टिकट फ्री रखी गई है. WPL 2023 Live Streaming: कल से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग, कब, कहां और कहां देख सकते हैं लाइव मैच; जानें सब कुछ

बता दें कि टूर्नामेंट के सभी 22 मैच मुंबई में ही खेले जाएंगे. इस दौरान ये सभी मैच मुबंई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और बेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा. इन सभी 22 मैचों के लिए टिकट सिर्फ 100 रुपये से शुरू है. इस दौरान क्रिकेट फैंस भी अगर अपना टिकट बुक करना चाहते हैं तो बुक माई शो एप पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन टिकट बुक

स्टेप-1 अपना टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको बुक माय शॉ के वेबसाइट या मोबाइल एप पर जाना है. अगर अपना टिकट मोबाइल से बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इस एप को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टेप-2 इसके बाद उस शहर को सेलेक्ट करना होगा. जहां मैच खेला जा रहा हो. इसके लिए आपको शहर ड्रॉप-डाउन मेनू में जाना होगा.

स्टेप-3 इसके बाद आपको उस मैच को चुनना होगा, जिसे आप देखना चाहते हैं. बुक माय शॉ से शहर का चयन करने के बाद आपको उस शहर में खेले जाने वाले सभी मैचों की लिस्ट दिखाई देगी. इसमें से आपको उस मैच का चयन करना है, जिसे आप देखना चाहते हैं. इसके तुरंत बाद अभी बुक करें के बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप-4 इसके बाद सीटिंग लेआउट पेज खुल जाएगा. यहां पर आपको बैठने की श्रेणी चुननी है. आपको बैठने की सभी श्रेणियां दिखाई जाएंगी. आप जिस श्रेणी में बैठना चाहते हैं, उसका चयन कर सकते हैं.

स्टेप-5 इसके बाद आपको अपने ऑर्डर की समीक्षा करनी है, फिर प्रोसीड टू बुक बटन पर क्लिक कर देना है. यहां पर आपको अपना नाम, ईमेल पता, फोन नंबर जैसे डिटेल्स भरने पड़ेंगे.

स्टेप-6 इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन पर आना है और राशि का भुगतान करना है. इसके लिए आपको कई सारे ऑप्शन दिए जाएंगे. जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-वॉलेट इत्यादि.

स्टेप-7 अंत में आपके ईमेल पर एक कन्फर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा. मैच के दिन इसे आप टिकट काउंटर पर दिखाकर अपना टिकट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो बुक माय शॉ एप या वेबसाइट से भी ई-टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.