WPL 2023 RCB vs DC: लीग के दूसरे मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं आरसीबी और दिल्ली, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
आरसीबी बनाम डीसी (Photo Credits: DJ/Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च को धमाकेदार अंदाज से हुआ. डब्लूपीएल के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai इंडियंस) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं. मुंबई ने गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) को 143 रनों से हरा दिया. अब इस सीजन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आज मुंबई (Mumbai) के ब्रेब्रॉन स्टेडियम (Brabourne Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में वर्ल्ड क्रिकेट की दिग्गज महिला कप्तान मेग लेनिंग जहां दिल्ली टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाली हैं, वहीं स्मृति मंधाना के कंधों पर आरसीबी टीम की कप्तानी रहेगी. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. WPL 2023: मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, डब्लूपीएल में ऐसा कारनामा करने वाली पहली बल्लेबाज बनीं

बता दें कि आरसीबी टीम की बात की जाए तो उसमें कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा दिग्गज आलराउंडर एलिस पेरी, रेनुका सिंह, रिचा घोष और मेगन शूट जैसी बड़े मैच विनर खिलाड़ी मजूद हैं, जो अपने दम पर पूरा खेल पलट सकती हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स महिला की बात की जाए तो उनके पास कप्तान मेग लेनिंग के अलावा शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में बेहरतीन खिलाड़ी मौजूद हैं.

पिच रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के बीच में यह मुकाबला मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पर अभी तक 11 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 6 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. अगर यहां कि पिच पर पहले बल्लेबाजी के दौरान औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 165 रनों के आसपास का देखने को मिला है.

शुरुआत में इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को  जहां मदद मिलने की उम्मीद है वहीं स्पिन गेंदबाजों को बाउंड्री छोटी होने की कारन समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

मैच प्रिडिक्शन

डब्लूपीएल के इस सीजन का यह दूसरा मुकाबला है जिसमें आरसीबी और दिल्ली दोनों टीमों के ही पास एक से एक शानदार मैच विनर खिलाड़ी हैं. ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है, हालांकि आरसीबी की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाईट, रिचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कासत, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, पूनम खेम्मार, मेगन शूट, रेनुका सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स टीम: शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लेनिंग (कप्तान), मरिजाने कैप, लौरा हैरिस, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव.