मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन की तैयारियां अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. इस ऐतिहासिक लीग की उलती गिनती भी शुरू हो गई है. इस लीग की शुरूआत कल यानी 4 मार्च से होने वाली है. पहले सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. लीग के पहले सीजन में कुल पांच टीमें भाग ले रही हैं. इस लीग को सफल बनाने के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात जायंट्स (GG), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और यूपी वारियर्स (UP Warriors) की टीमों ने अपने पैसे खर्च किए हैं.
4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है. इसके साथ ही भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत हो जाएगी. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी समेत कई दिग्गज सितारे परफॉर्म करेंगे. यह कार्यक्रम मैच से दो घंटे पहले शुरू हो जाएगा. MI Anthem Song: मुंबई इंडियंस ने WPL से पहले इलेक्ट्रिफाइंग एंथम सॉन्ग 'आली रे' किया रिलीज, देखें खुबसूरत वीडियो
बता दें कि महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4-26 मार्च के बीच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट मुंबई के दो स्टेडियम डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं, जबकि गुजरात जाएंट्स की कमान बेथ मूनी के हाथों में होगी. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
A star ⭐ studded line-up
D.Y.Patil Stadium will be set for an evening of glitz and glamour ??
?? ??? ???? the opening ceremony of #TATAWPL
Grab your tickets ? now on https://t.co/c85eyk7GTA pic.twitter.com/2dj4L8USnP
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2023
कब और कहा देख सकते हैं डब्लूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी
महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी 4 मार्च, मैच से दो घंटे पहले यानी 5:30 बजे शुरू हो जाएगी. डब्लूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी को फैंस स्पोर्ट्स-18 चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं.
ओपनिंग सेरेमनी में कौन करेंगे परफॉर्म
बीसीसीआई ने पहले ही घोषणा कर दी है कि इस मौके पर बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी और कृति सेनन परफॉर्म करती नजर आएंगी. इसके अलवा रैपर एपी ढिल्लन और गायक शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे.