WPL 2023 DC-W Vs UPW-W Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच आज आज होगी कांटे की टक्कर, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का पांचवां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और यूपी वारियर्स (UP Warriors) की टीमों के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. दिल्ली और यूपी की टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं. मेग लैनिंग (Meg Lanning) की टीम ने अपने पहले मैच में आरसीबी (RCB) को 60 रन से हराया था.

वहीं एलिसा हीली कप्तानी में यूपी वारियर्स की टीम ने गुजरात जायंट्स को तीन विकेट से रौंदा था. दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मैच के आधा घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. यूपी वारियर्ज में दीप्ति शर्मा, एलिसा हिली, ताहिला मैक्ग्रा, सोफी एकलस्टोन और शबनीम इस्माइल जैसी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. WPL 2023 DC vs UP Warriorz: लीग के दूसरे मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

वहीं दिल्ली कैपिटल्स महिला की बात की जाए तो उनके पास कप्तान मेग लेनिंग के अलावा शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में बेहरतीन खिलाड़ी मौजूद हैं. एक तरफ मेग लैनिंग दिल्ली कैपिटल की कमान संभालेंगी तो दूसरी तरफ एलिसा हीली यूपी वारियर्स की कप्तान हैं. ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

स्टेडियम में भी महिलाओं की एंट्री है मुफ्त

इस मुकाबले को क्रिकेट फैंस नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भी जाकर देख सकते हैं. महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के लिए महिलाओं और लड़कियों की एंट्री फ्री है. पुरुषों के लिए भी मैच टिकट की काफी सस्ती है. महज 100 रुपए में कोई भी पुरुष क्रिकेट फैन इस मुकाबले को ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच का लुफ्त उठा सकता है.

कहां देखें लाइव मैच

महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं. ऐसे में सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1एचडी’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर भी फैंस देख सकेंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस.

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.