WPL 2023: डब्ल्यूपीएल में इन भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें, मचा सकती हैं कोहराम

4 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन में कुल पांच टीमें भाग लेंगी. इन टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 मार्च को सीजन की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में भारतीय खिलाड़ी धमाल मचाने को तैयार हैं.

भारतीय महिला टीम (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का आज 4 मार्च से हो रहा हैं. यह टूर्नामेंट लेकर 26 मार्च तक मुंबई (Mumbai) में खेला जाएगा. लीग के सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे. सभी टीमों ने तो मैचों के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. लीग के पहले सीजन में कुल पांच टीमें भाग ले रही हैं. इस लीग को सफल बनाने के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात जायंट्स (GG), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और यूपी वारियर्स (UP Warriors) की टीमों ने अपने पैसे खर्च किए हैं.

4 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन में कुल पांच टीमें भाग लेंगी. इन टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 मार्च को सीजन की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में भारतीय खिलाड़ी धमाल मचाने को तैयार हैं. IND vs AUS 3rd Test: विराट कोहली इंदौर टेस्ट में खत्म करेंगे शतकों का सूखा! रन मशीन के आंकड़ों पर एक नजर

महिला प्रीमियर लीग की टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी

स्मृति मंधाना (आरसीबी, 3.4 करोड़ रुपए)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का है. पिछले कुछ सालों में स्मृति मंधाना ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस किया है. स्मृति मंधाना ने हाल ही में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना ने 87 रन बनाकर टी20 में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि इस साल होने वाले महिला प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना शानदार प्रदर्शन करेंगी.

 

हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस, 1.8 करोड़ रुपए)

टीम इंडिया कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए महिला प्रीमियर लीग का यह सीजन बेहद खास होने जा रहा है. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को इस साल महिला टीम के लिए खरीदा है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक क्वालीफाई किया था. हरमनप्रीत कौर ने 270 से अधिक मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 6,000 से अधिक रन हैं. कौर टी20 इंटरनेशनल में 150 से अधिक मैच खेलने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस को हरमन से काफी उम्मीदें हैं.

दीप्ति शर्मा (यूपी वारियर्स, 2.6 करोड़ रुपए)

टीम इंडिया की दिग्गज आलराउंडर दीप्ति शर्मा महिला क्रिकेट की बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं. वह एक ऐसी खिलाड़ी है, जो बल्ले और गेंद दोनों से कोहराम मचा सकती हैं. दीप्ती शर्मा मिडिल आर्डर के बल्लेबाज के रूप में लगातार रन बना रही हैं. गेंदबाजी के मोर्चे पर, दीप्ति यकीनन इस समय टीम इंडिया की सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. दीप्ति का तीनों प्रारूपों में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार रिकॉर्ड है. टी20 इंटरनेशनल में दीप्ति के नाम 86 मैचों में 898 रन और 95 विकेट दर्ज हैं.

शेफाली वर्मा (दिल्ली कैपिटल्स, 2 करोड़ रुपए)

टीम इंडिया की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलती नजर आएंगी. शेफाली वर्मा ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए कई बार कमाल किया है. हाल ही शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया था. शेफाली वर्मा ने टी20 में 56 मैचों में 73 के उच्चतम स्कोर के साथ 1,333 रन बनाए हैं. 19 वर्षीय शेफाली महिला बिग बैश लीग क्लब बमिर्ंघम फीनिक्स और सिडनी सिक्सर्स के साथ भी खेल चुकी हैं.

ऋचा घोष (आरसीबी, 1.90 करोड़ रुपए)

टीम इंडिया की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया था. वहीं इस साल ऋचा घोष उस अंडर 19 टीम का हिस्सा थी जिसने वर्ल्ड कप जीता था. ऋचा घोष ने 30 टी20 मैचों में 427 रन बनाए हैं. घोष ने 134.27 के स्ट्राइक रेट से टी20 में तेजी से रन बटोरने की क्षमता है. ऋचा धीरे-धीरे एक फिनिशर की भूमिका में बढ़ रही हैं. डब्लूपीएल में ऋचा घोष पर सबकी निगाहें टिकीं होंगी.

 

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs ENG, T20I Series 2025: टी20 इंटरनेशनल सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया और इंग्लैंड का प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ों पर एक नजर

Suryakumar Yadav T20 Cricket Stats: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ये 2 बड़े कीर्तिमान कर सकते हैं अपने नाम

India vs England, T20I Series 2025: पहले मुकाबले के लिए तैयार हैं टीम इंडिया और इंग्लैंड, यहां जानें टी20 सीरीज की टीमें, पूरा शेड्यूल और अन्य सभी अहम बातें

India Women Beat Ireland Women, 3rd ODI Match Full Highlights: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 304 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा; यहां देखें IND W बनाम IRE W मैच का पूरा हाइलाइट्स

\