World Cup 2023: इस बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 10 टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखें पिछले आंकड़े

इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों के बीच राउड रॉबिन फॉरमेट के तहत महामुकाबले खेले जाएंगे. 8 टीमों ने टूर्नामेंट में डायरेक्ट अपनी जगह बनाई हैं, जबकि श्रीलंका और नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने क्वालीफायर्स खेलकर अपनी जगह पक्की की है. यह दूसरी बार है जब वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इससे पहले साल 2019 में भी 10 टीमों के बीच मुकाबला हुआ था.

आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: 27 जून को आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होगा. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा.

इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों के बीच राउड रॉबिन फॉरमेट के तहत महामुकाबले खेले जाएंगे. 8 टीमों ने टूर्नामेंट में डायरेक्ट अपनी जगह बनाई हैं, जबकि श्रीलंका और नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने क्वालीफायर्स खेलकर अपनी जगह पक्की की है. यह दूसरी बार है जब वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इससे पहले साल 2019 में भी 10 टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. How To Book World Cup 2023 Ticket: कब, कहां और कैसे बुक करें वर्ल्ड कप 2023 का टिकट, यहां जानें पूरा डिटेल्स

पहली बार 8 टीमों के बीच खेला गया था वर्ल्ड कप

बता दें कि पहला वनडे वर्ल्ड कप सन 1975 में खेला गया था. तब 8 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत हुई थी. इसके बाद दूसरे वर्ल्ड कप 1979 में, तीसरे वर्ल्ड कप 1983 में और चौथे वर्ल्ड कप 1987 में भी 8 टीमों के बीच टक्कर हुई. साल 1992 में यह टूर्नामेंट 9 टीमों के बीच खेला गया था. इसके बाद साल 1996 और साल 1999 में 12-12 टीमों के बीच और साल 2003 में 14 टीमों के बीच खेला गया था. वनडे वर्ल्ड कप 2007 में 16 टीमों और वर्ल्ड कप 2011, 2015 में 14 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी.

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये दोनों ही टीमें केवल वर्ल्ड कप और एशिया कप में आमने-सामने होती हैं. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा.

आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर मुंबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता में 16 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs NZ 1st ODI Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

\