World Cup 2023: इन मैदानों पर टीम इंडिया खेलेगी वर्ल्ड कप मुकाबले, यहां जानें कौन-कौन से पिच पर विराट कोहली ने मचाया हैं कोहराम

टीम इंडिया और क्वालीफायर-1 के बीच 11 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला होगा. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 6 मैचों में 152 रन बनाए हैं, जिसमें किंग कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम किंग का पसंदीदा मैदान हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस मेगा इवेंट के लिए मंगलवार को टीम इंडिया (Team India) के 15 खिलाड़ियों के नामों का एलान चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कर दिया. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. Asian Games 2023: सेमीफाइनल की चारों टीमें हुई तय, जानें कब और किससे साथ खेली टीम इंडिया; इस दिन खेला जाएगा एशियन गेम्स का फाइनल मुकाबला

टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में पहली बार साल 1983 में और दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के ख़िताब पर कब्ज़ा हैं. इस बार वनडे वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर होने वाला है. जिसकी वजह से टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के 9 मैदानों पर मुकाबले होने हैं. इन 9 मैदानों में से 7 में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक ठोका है.

इन मैदानों पर टीम इंडिया खेलेगी अपना मुकाबला

एमए चिंदबरम स्टेडियम (चेन्नई)

बता दें कि 8 अक्टूबर को टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी. इस मैदान पर विराट कोहली ने 8 मैचों में 337 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है.

अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली)

वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैदान पर किंग कोहली ने 7 मैचों में 222 रन बनाए हैं, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ 112 रनों की बेहतरीन पारी भी शामिल है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

टीम इंडिया अपना तीसरा मुकाबला 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मैदान में खेलेगी. इस मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 7 मैचों में 176 रन बनाए हैं, जिसमें 57 किंग कोहली का हाईएस्ट स्कोर है.

एमसीए स्टेडियम (पुणे)

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को महाराष्ट्र के पुणे के मैदान पर मैच होगा. इस ग्राउंड पर विराट कोहली ने 7 मैचों में 448 रन बनाए हैं, इस दौरान विराट कोहली ने पुणे में 2 शानदार शतकीय पारी खेली हैं.

धर्मशाला

टीम इंडिया अपना पांचवां मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेलेगी. धर्मशाला में विराट कोहली का अच्छा रिकॉर्ड हैं. 'रन मशीन' ने 3 मैचों में 127 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल हैं.

अटल बिहारी स्टेडियम (लखनऊ)

टीम इंडिया अपना छठवां मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलेगी. इस मैदान पर विराट कोहली ने अभी तक एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है. यह मैदान किंग कोहली के लिए नया हैं.

वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)

टीम इंडिया और क्वालीफायर-2 के बीच 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएगा. मुंबई के मैदान पर विराट कोहली ने 6 मुकाबले खेले हैं और 269 रन बनाए हैं. वानखेड़े में विराट कोहली के बल्ले से एक शतक निकला हैं.

ईडन गार्डन (कोलकाता)

टीम इंडिया अपना आठवां मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डस मैदान में खेलेगी. कोलकाता के मैदान पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 7 वनडे मैचों में 107 रन बनाए हैं, जिसमें किंग कोहली के नाम एक शतक दर्ज है.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)

टीम इंडिया और क्वालीफायर-1 के बीच 11 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला होगा. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 6 मैचों में 152 रन बनाए हैं, जिसमें किंग कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम किंग का पसंदीदा मैदान हैं.

Share Now

\