Asian Games 2023: सेमीफाइनल की चारों टीमें हुई तय, जानें कब और किससे साथ खेली टीम इंडिया; इस दिन खेला जाएगा एशियन गेम्स का फाइनल मुकाबला
भारतीय महिला टीम (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आगाज हो चुका है. इस बार एशियन गेम्स का आयोजन चीन (China) में हो रहा है. इस बार एशियन गेम्स में महिला के साथ-साथ पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया है. भारत (India) की महिला क्रिकेट टीम की शानदार शुरुआत हुई है. गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. भारत की महिला और पुरुष टीम को गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीत ने के लिए अब महज तीन-तीन मुकाबले जीतने हैं.

इस बार एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट की शुरुआत 19 सितंबर से हुई थी. भारतीय टीम ने सीधे क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. टीम इंडिया का क्वार्टरफाइनल में मलेशिया से मुकाबला था. लेकिन यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया और भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. अब 24 सितंबर को सेमीफाइनल और 25 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया ये तीन मैच जीतते ही गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लेगी. IND vs AUS 2nd ODI 2023 Preview: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में इन दो खिलाड़ियों पर होगा अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव, विश्व कप के लिए महत्वपूर्ण

19वें एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता अब सेमीफाइनल राउंड तक पहुंच गई है. श्रीलंका की महिला टीम ने थाइलैंड को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. जबकि बांग्लादेश और हांगकांग का मैच बारिश के कारण नहीं हो सका और रैंकिंग के आधार पर बांग्लादेश को सीधा सेमीफाइनल का टिकट मिल गया. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम पाकिस्तान है.

कब और किससे सेमीफाइनल में टकराएगी टीम इंडिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में रविवार यानी 24 सितंबर को बांग्लादेश का सामना करेगी, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.

एशियन गेम्स में 27 सितंबर से मेंस क्रिकेट का आगाज होगा. पहला मैच नेपाल और मंगोलिया के बीच खेला जाना है. वहीं टीम इंडिया सीधा क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. टीम इंडिया 3 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल के लिए मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया को गोल्ड मेडल जीतने के लिए सिर्फ तीन ही मुकाबले जीतने हैं. क्वार्टर फाइनल के बाद 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. वहीं इसके बाद 7 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. इसी दिन तीसरे पायदान के लिए भी मुकाबला खेला जाएगा.