मुंबई: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women's T20 World Cup) में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. दो ग्रुपों में विभाजित 10 टीमों के बीच इस दौरान कुल 20 मैच खेले गए. यहां हर टीम के हिस्से कुल 4-4 मैच आए. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चार टीमों ने क्वालिफाई किया है जिसमें टीम इंडिया (Team India), ऑस्ट्रेलिया (Australia), साउथ अफ्रीका (South Africa) और इंग्लैंड (England) शामिल है.
महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना अब ऑस्ट्रेलिया से होगा. दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबला हो सकता हैं. Players Reaction On KL Rahul: इन धुरंधरों के आलोचना के बाद केएल राहुल के बचाव में आए ये दिग्गज खिलाड़ी, यहां जानें पूरा मामला
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 24 फरवरी को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. पहला सेमीफाइनल मुकाबला 23 फरवरी को साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 24 फरवरी को कैपटाउन में खेला जाएगा.
देखें ये खास आंकड़े
सबसे बड़ा स्कोर: इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट खोकर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
सबसे बड़ी जीत: रनों के लिहाज से इंग्लैंड की पाकिस्तान पर 114 रन की जीत सबसे बड़े अंतर की जीत रही. वहीं, विकेट के लिहाज ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 25 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से हराया.
सबसे ज्यादा रन: इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की दिग्गज ऑलराउंडर नेट सिवर रन बनाने में टॉप पर चल रही हैं. उन्होंने 4 मैचों में 88 की औसत से 176 रन बनाए हैं.
सर्वश्रेष्ठ पारी: पाकिस्तान की मुनीबा अली ने आयरलैंड के खिलाफ 68 गेंद पर 102 रन जड़े. इस वर्ल्ड कप में मुनीबा एकमात्र शतक जड़ने वाली खिलाड़ी हैं.
सबसे बड़ी पाटर्नरशिप: दक्षिण अफ्रीका की वोलवार्ड्ट और ब्रिट्स ने बांग्लादेश के खिलाफ 117 रन की पाटर्नरशिप की.
सबसे ज्यादा छक्के: टीम इंडिया की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इस वर्ल्ड कप में चार छक्कों के साथ टॉप पर हैं.
सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत: टीम इंडिया की ऋचा घोष 122 की औसत से रन बना रही हैं. 4 पारियों में ऋचा घोष ने तीन बार नाबाद रहते हुए कुल 122 रन ठोक चुकी हैं.
सबसे ज्यादा विकेट: इंग्लैंड की दिग्गज गेंदबाज सोफी एकलस्टोर 4 मैचों में 61 रन देकर 8 विकेट चटका चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट और न्यूजीलैंड की ली ताहुहु भी 8-8 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं.
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन ओवर में महज 12 रन देकर 5 विकेट झटके.
बेस्ट विकेटकीपर: टीम इंडिया की ऋचा घोष विकेट के पीछे अब तक 6 शिकार कर चुकी हैं. इनमें एक स्टंपिंग भी शामिल है.