मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) चल रही है. पहले दो टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह धो दिया हैं. अब तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की बारी हैं, जो कि इंदौर (Indore) और अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले जाने हैं. इस बीच भारतीय चयन समिति ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए वही टीम बरकरार रखी हैं. लगातार असफलताओं के बावजूद टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पर भरोसा बनाए रखा हैं. ऐसे में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने केएल राहुल की खुलकर आलोचना की हैं, तो कुछ प्लेयर्स ने केएल राहुल के सपोर्ट में सामने आए हैं.
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने केएल राहुल के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीट लगाई है और लोगों से केएल राहुल को अकेले छोड़ देने अपील की हैं. हरभजन सिंह ने अपनी ट्वीट में आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके ट्वीट को देखकर ये समझा जा सकता है कि हरभजन क्या कहना चाह रहे हैं. IND vs AUS Test Series: टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने के बेहद करीब रवींद्र जडेजा, वर्ल्ड क्रिकेट में इस रिकॉर्ड से मचा देंगे कोहराम
बता दें कि हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या हम केएल राहुल को अकेले छोड़ सकते हैं. राहुल ने कोई अपराध नहीं किया है. वह अभी भी एक अच्छे खिलाड़ी है. वह जल्द ही शानदार वापसी करेगा. हम सभी इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे दौर से गुजरते हैं, केएल राहुल पहले और आखिरी खिलाड़ी नहीं है. इसलिए कृपया इस बात का सम्मान करें कि वह हमारा अपना भारत का खिलाड़ी है और विश्वास रखें.'
Can we leave @klrahul alone guys ? He hasn’t done any crime.He is still a top player. He will come back strong.we all go thru such patches in international cricket.he is not the first one and last one. so please respect the fact that he is our own ?? player and have faith ?
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 21, 2023
हरभजन सिंह के ट्वीट पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स के खूब सारे प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं. राहुल ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ दोनों टेस्ट में असफल रहे थे. लेकिन इसके बाद भी बीसीसीआई ने केएल राहुल पर भरोसा जताते हुए उन्हें तीसरे और आखिरी टेस्ट में शामिल किया है. वहीं, दूसरी तरफ सरफराज खान और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं लेकिन उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा है. ऐसे में पूर्व तेज गेंदबाज प्रसाद ने ट्वीट कर चयनकर्ताओं पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कई दिनों से लगातार ट्वीट कर रहे हैं.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शायद अपने करियर के सबसे खराब प्रदर्शन वाले दौर से गुजर रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में महज एक रन बनाकर आउट हो गए. राहुल ने अपनी पिछली 10 टेस्ट पारियों में 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 रन ही बनाए है. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने हाल ही में रेड-बॉल क्रिकेट में राहुल के असंगत प्रदर्शन पर सवाल उठाया था. इस तथ्य पर प्रकाश डालते हुए कि राहुल ने प्रारूप में छह विदेशी शतक बनाए थे, प्रसाद ने कहा कि पिछले 56 मैचों में उनका औसत केवल 30 था.
प्रसाद ने राहुल के प्रदर्शन की तुलना अन्य भारतीय बल्लेबाजों जैसे मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, शिखर धवन और यहां तक कि फॉर्म से बाहर अजिंक्य रहाणे से की. टीम इंडिया के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को ख़राब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर किया गया था. प्रसाद ने राहुल को तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर सवाल उठाया.
There is a view that KL Rahul has an outstanding overseas Test record. But stats speak otherwise. He has a test avg of 30 overseas in 56 innings. He has scored 6 overseas centuries but followed it up with a string of low scores that’s why averaging 30. Let’s look at a few others pic.twitter.com/MAvHM01TcY
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 20, 2023
इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा केएल राहुल के बचाव में उतरे. पूर्व बल्लेबाज ने दावा किया कि प्रसाद शुरू में अन्य भारतीय बल्लेबाजों की संख्या और आंकड़ों का उल्लेख करने में विफल रहे, जिनमें संभावित रूप से राहुल की जगह ले सकते थे. चोपड़ा ने यह भी कहा कि चल रही श्रृंखला के दौरान किसी खिलाड़ी के बारे में बात करने से टीम का ध्यान भंग हो सकता है.
वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि दूसरे टेस्ट में राहुल का आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन पिछली पारी में उनके खराब प्रदर्शन ने उनके फॉर्म को सवालों के घेरे में ला दिया हैं. वह एक अच्छे खिलाड़ी है. वह सभी प्रारूपों में बहुत अच्छा है. दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि मुझे केएल राहुल के लिए बुरा लगा. एक बात पक्की है, केएल जोरदार वापसी करेगा और जब वह करता है, तो दाएं हाथ के बहुत अधिक बल्लेबाज नहीं होते हैं जो शॉट्स की गुणवत्ता और रेंज के साथ उसकी बराबरी कर सकते हैं.