Women’s T20 World Cup 2023 IND vs PAK: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ आज यानी 12 फरवरी को खेलेगी. आज के मैच में दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

India vs Pakistan (Photo credit: Twitter @BCCIWomen and @TheRealPCB)

मुंबई: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) का आगाज हो गया है. इस टूर्नामेंट का आठवां सीजन साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेला जा रहा है. भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान (Pakistan) के साथ है. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद हैं. इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मुकाबले से बाहर हो गई हैं.

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला आज खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 6.30 से होगी और टॉस शाम 6 बजे होगा. यह हाईवोल्टेज मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. IND-W vs PAK-W ICC Women's T20 WC 2023 Preview: भारत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप अभियान की करेगा शुरुआत

इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

दिप्ती शर्मा

महिला भारतीय टीम की स्टार आलराउंडर दिप्ती शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अहम रोल निभाएंगी. दिप्ती शर्मा टीम की अहम गेंदबाज हैं. वो अब तक भारत के लिए कुल 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 26.01 की औसत और 106.06 के स्ट्राइक रेट से कुल 914 रन बनाई हैं. वहीं, गेंदबाजी में दिप्ती शर्मा ने 96 विकेट चटका चुकी हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में सबकी निगाहें दिप्ती शर्मा पर होंगी.

शेफली वर्मा

टीम इंडिया की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने हाल ही में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 जिताया था. अंडर-19 वर्ल्ड कप में शेफली वर्मा ने 7 मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए 193.26 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने मैच में शेफाली वर्मा के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी.

ऋचा घोष

भारतीय टीम की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष पल भर में मैच का रुख पलटने का दम रखती है. ऋचा घोष एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऋचा घोष ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 134.27 के स्ट्राइक से 427 रन बनाए हैं. आज अगर इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें होंगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, अंजलि सरवानी, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा और शिखा पांडे. (नोट स्मृति मंधाना के बारे में कुछ साफ नहीं हुआ है.)

पाकिस्तान: सिदरा अमीन, जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, निदा डार, आयशा नसीम, सदफ शमास, आलिया रियाज, सिदरा नवाज, ऐमान अनवर और नाशरा संधू.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\