Women’s T20 World Cup 2023 IND vs PAK: संडे को खेला जायेगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें; जानें पिच रिपोर्ट

Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आज यानी 10 फरवरी से हो रही है. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को खेलेगी.

India vs Pakistan (Photo credit: Twitter @BCCIWomen and @TheRealPCB)

मुंबई: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) का आगाज आज यानी 10 फरवरी से होने वाला है. टुर्नामेंट को पहले मुकाबले में मेजबान देश साउथ अफ्रीका (South Africa) और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम आमने सामने होगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार ये मुकाबला रात 10.30 बजे खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम (Team India) इस टुर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 12 फरवरी को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ करेगी. दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है.

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह मैच 12 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें टूर्नामेंट की शुरुआत एक दूसरे के खिलाफ करेंगी. महिला भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें टीम इंडिया ने 10 में जीत दर्ज की है. वहीं पाकिस्तान सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी है. ऐसे में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. WPL Auction 2023: महिला आईपीएल ऑक्शन में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, मिल सकती है करोड़ों की रकम

पिच रिपोर्ट

न्यूलैंड्स की पिच बल्लेबाज़ों को काफी मदद कर सकती है. इसके बाद भी इस मैदान पर एक हाई स्कोरिंग मैच की संभावना कम है, क्योंकि खेल बढ़ने के साथ पिच गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित होने लगती है. यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए जीत प्रतिशत ज़्यादा अच्छा है.

मैच से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका

टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच से पहले महिला भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा हैं. टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस मैच में अपनी उंगली की चोट की वजह से टीम से बाहर हो सकती हैं. स्मृति मंधाना टीम की मुख्य खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनके बाहर हो जाने से टीम की बैटिंग में काफी फर्क पड़ सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, अंजलि सरवानी, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा और शिखा पांडे. (नोट स्मृति मंधाना के बारे में कुछ साफ नहीं हुआ है.)

पाकिस्तान: सिदरा अमीन, जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, निदा डार, आयशा नसीम, सदफ शमास, आलिया रियाज, सिदरा नवाज, ऐमान अनवर और नाशरा संधू.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 4th T20I Match Scorecard: विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 50 रनों से रौंदा, शिवम दुबे के आतिशी पारी पर फिरा पानी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 4th T20I Match Live Score Update: गुवाहाटी में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

\