मुंबई: साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) में लीग स्टेज का दौर समाप्त हो गया है और अब सेमीफाइनल में टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया (Team India), ऑस्ट्रेलिया (Australia), साउथ अफ्रीका (South Africa) और इंग्लैंड (England) ने क्वालिफाई किया है. जिसमें से पहला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. ये मैच काफी हाईवोल्टेज होने वाला है और टीम इंडिया के लिए इसे जितना फाइनल में जीत जैसा होगा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां ग्रुप ए के अपने सभी चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं, टीम इंडिया ने अपने ग्रुप बी के चार में से तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. टीम इंडिया ने ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को हराया है, जबकि उसे इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. Women's T20 World Cup 2023 Stats: टी20 वर्ल्ड कप में इन दिग्गजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन और विकेट, जानें ये खास आंकड़े
हेड टू हेड आंकड़ें
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का पड़ला भारी नजर आता है. दोनों के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं. जिसमें से टीम इंडिया केवल 7 मुकाबले जीते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 23 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई भी रहा है व एक अन्य मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकला था. दोनों के बीच आखिरी मैच पिछले साल दिसंबर में मुंबई में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 54 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं दोनों टीमों के बीच आखिरी पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं वहीं टीम इंडिया ने महज एक ही मैच जीती है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना मुश्किल साबित हो सकता है.
महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी पीछे है. ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां पहले पायदान पर है, वहीं टीम इंडिया चौथे स्थान पर है. ऐसे में पिछले आंकड़ों और वर्तमान फॉर्म को देखें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहीं है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर.
ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हिली, डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, जेस जॉनसन, अलाना किंग, ताहिला मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड.