Womens T20 Challenge 2020: ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच खेला जाएगा आज फाइनल मुकाबला

सुपरनोवाज आज यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले विमेंस टी-20 चैलेंज के फाइनल में ट्रेलब्लेजर्स से भिड़ेगी. दोनों टीमें इससे पहले, शनिवार को एक-दूसरे से भिड़ी थी, जहां सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.

ट्रेलब्लेजर्स की टीम (Photo Credits: Instagram)

Womens T20 Challenge 2020: सुपरनोवाज आज यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले विमेंस टी-20 चैलेंज के फाइनल में ट्रेलब्लेजर्स से भिड़ेगी. दोनों टीमें इससे पहले, शनिवार को एक-दूसरे से भिड़ी थी, जहां सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर सुपरनोवाज की जबकि और स्मृति मंधाना ट्रेलब्लेजर्स टीम की कप्तानी कर रही हैं.

टूर्नामेंट की तीसरी टीम वेलोसिटी दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई. मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी टीम का रन रेट भी खराब था. टूर्नामेंट में तीनों टीमों ने दो-दो मैच खेले, जिसमें तीनों को एक में हार और एक में जीत मिली, लेकिन वेलोसिटी की टीम खराब रन रेट के कारण अंकतालिका में तीसरे नंबर पर ही रही और ऊपर की शीर्ष दो टीमों ने फाइनल में जगह बना ली.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच महिला टी20 चैलेंज का स्कोर

सुपरनोवाज ने शनिवार को ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. इसके जवाब में ट्रेलब्लेजर्स की टीम पूरे ओवर खेलने बाद 144 रन ही बना पाई थी.

सुपरनोवाज को एक बार फिर से चमारी अट्टापट्ट से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में 48 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के की मदद से सर्वाधिक 67 रन की पारी खेली थी.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs UAE, ACC U19 Asia Cup 2024 Scorecard: भारत ने यूएई को 10 विकेट से हराकर एसीसी अंडर19 एशिया कप की सेमीफाइनल में किया क्वालीफाई, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs Bangladesh, 3rd ODI Pitch Report And Weather Update: शारजाह में बांग्लादेशी गेंदबाज दिखाएंगे जलवा या अफगानिस्तान के बल्लेबाजों कर गरजेगा बल्ला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Afghanistan vs Bangladesh, 3rd ODI Live Streaming In India: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Afghanistan vs Bangladesh, 3rd ODI Key Players To Watch: तीसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर सीरीज कब्जा जमाने उतरेगी अफगानिस्तान, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\