Will Virat Kohli Be Banned? क्या सैम कॉन्स्टास के साथ मैदान पर हुई बहस के लिए विराट कोहली पर लगेगा बैन या जुर्माना? जानें क्या कहते हैं ICC के नियम
विराट कोहली, सैम कॉन्स्टस(Photo Credit: X Formerly Twitter)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी(Border-Gavaskar Trophy) 2024-25 का चौथा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं.  26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली खुद को विवादों में घिरा हुआ पा रहे हैं. यह घटना ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कॉन्स्टास के साथ हुई, जो भारतीय तेज गेंदबाजों पर आक्रमण करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली और सैम कॉन्स्टास के बीच तीखी बहस, भारतीय स्टार ने 19 वर्षीय को मारी कंधे से टक्कर, देखें वीडियो

क्या हुआ मैदान पर?

पहले सत्र में 10वें और 11वें ओवर के बीच सैम कॉन्स्टास और उस्मान ख्वाजा छोर बदल रहे थे. इसी दौरान, विराट कोहली युवा बल्लेबाज की ओर बढ़े और जानबूझकर उनके रास्ते में आ गए. कॉन्स्टास अपने दस्ताने सही कर रहे थे और सिर झुकाए हुए थे, जिससे टकराव हुआ. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, जो उस समय कमेंट्री कर रहे थे, ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह टकराव कोहली द्वारा जानबूझकर किया गया था.

ICC के नियम क्या कहते हैं?

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के अनुसार, "किसी खिलाड़ी के साथ अनुचित और जानबूझकर शारीरिक संपर्क करना" लेवल 2 के अपराध के अंतर्गत आता है. यह MCC के अध्याय 42.1 - अस्वीकार्य आचरण के तहत आता है. मैदान पर मौजूद अंपायर किसी भी खिलाड़ी की रिपोर्ट कर सकते हैं जो इस आचार संहिता का उल्लंघन करता है। इसके बाद अंतिम निर्णय मैच रेफरी द्वारा लिया जाता है. अगर कोहली का यह टकराव जानबूझकर माना जाता है, तो उन्हें ICC की सख्त सजा का सामना करना पड़ सकता है.

लेवल 2 अपराध की सजा:

  • तीन डिमेरिट पॉइंट्स के लिए 50% से 100% मैच फीस का जुर्माना या 1 निलंबन अंक.
  • चार डिमेरिट पॉइंट्स के लिए दो निलंबन अंक.

डिमेरिट पॉइंट्स खिलाड़ी के रिकॉर्ड में 24 महीने तक रहते हैं. विराट कोहली को 2019 के बाद से कोई डिमेरिट पॉइंट नहीं मिला है. अगर कोहली को चार डिमेरिट पॉइंट मिलते हैं, तो वह एक टेस्ट या दो सीमित ओवरों के मैच से निलंबित हो सकते हैं. इसका मतलब है कि वह 3 जनवरी से शुरू होने वाले सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.

पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने इस घटना को समझाते हुए कहा कि कोहली और कॉन्स्टास दोनों पर हल्की सजा हो सकती है. भारतीय टीम प्रबंधन या खुद कोहली किसी भी सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस घटना का परिणाम क्या होता है.