Rohit, Virat And Jadeja Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा? ICC इवेंट के बाद रिटायर होने की अटकलें तेज
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/CA)

Rohit, Virat And Jadeja Retirement: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के तीन दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के अंतिम दौर में पहुंच चुके हैं. इन तीनों ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था. अब, जब एक और आईसीसी टूर्नामेंट नजदीक आ रहा है, तो सवाल उठ रहे हैं कि ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट को और कितने समय तक अपनी सेवाएं देंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट में गोल्डन जेनरेशन के अहम स्तंभ रहे हैं. इन तीनों ने भारत को कई यादगार जीत दिलाई हैं और टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. अब, अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ये तीनों संन्यास लेते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा बदलाव होगा. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेलेंगे टीम इंडिया के नए चेहरे; इस बार बड़े मंच पर चमकने को तैयार ये स्टार खिलाड़ी

आकाश चोपड़ा ने जताई बड़ी संभावना

पूर्व भारतीय ओपनर और क्रिकेट विश्लेषक आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है. उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि भारतीय टीम प्रबंधन अब इन तीन दिग्गजों से आगे बढ़ने की तैयारी कर रहा है.

आकाश चोपड़ा ने कहा, "दिल भारी करते हुए कहना पड़ रहा है कि इसके (चैंपियंस ट्रॉफी) बाद इनके खेलने की संभावना कम लगती है. अभी हमारे पास चैंपियंस ट्रॉफी है, उसके बाद अगला आईसीसी इवेंट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल है, लेकिन हम वहां पहुंचे नहीं हैं, तो रोहित, कोहली और जडेजा के खेलने का कोई सवाल ही नहीं उठता. फिर 2026 में टी20 वर्ल्ड कप होगा, लेकिन ये तीनों पहले ही टी20 से संन्यास ले चुके हैं."

क्या वर्ल्ड कप 2027 तक खेलेंगे रोहित-कोहली?

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि 2027 में अगला वनडे वर्ल्ड कप होगा, लेकिन तब तक काफी कुछ बदल जाएगा. "2027 का वनडे वर्ल्ड कप बहुत दूर है. तब तक दुनिया काफी बदल चुकी होगी. मुझे लगता है कि खिलाड़ी भी यह महसूस कर रहे होंगे कि यह उनका आखिरी (आईसीसी) टूर्नामेंट हो सकता है. हालांकि, क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है. यह भी संभव है कि रोहित, विराट और जडेजा अगला वनडे वर्ल्ड कप भी खेलें,"

टीम इंडिया को इन दिग्गजों की जरूरत है या नहीं?

चोपड़ा ने यह भी स्पष्ट किया कि मुद्दा सिर्फ यह नहीं है कि कोहली और जडेजा जैसे फिट खिलाड़ी आगे खेल सकते हैं या नहीं, बल्कि यह भी देखना होगा कि टीम इंडिया इन खिलाड़ियों के बिना कैसे प्रदर्शन करती है. चोपड़ा ने कहा, "सवाल यह नहीं है कि ये खिलाड़ी अगला वर्ल्ड कप खेल सकते हैं या नहीं, बल्कि यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम इनके बिना आगे बढ़ने के लिए तैयार है या नहीं. हमें यह देखना होगा कि क्या भारत को इनकी जरूरत है या फिर उस समय बेहतर विकल्प मौजूद होंगे. अगर बेहतर विकल्प हैं, तो टीम को उसी दिशा में बढ़ना चाहिए. इसलिए, मुझे लगता है कि यह रोहित, कोहली और जडेजा का आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है."