DC vs GT, Delhi Weather Forecast: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स TATA IPL 2025 मैच का खेल बिगड़ेगी बारिश? यहां जानें कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का मिजाज
अरुण जेटली स्टेडियम (Photo credits: X/@shivam_6964)

Delhi Capitals vs Gujarat Titans दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में एक बेहतरीन फॉर्म में चल रही गुजरात टाइटंस की मेज़बानी करने जा रही है. यह दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट का 12वां मैच होगा. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों में 13 अंक हैं, जबकि गुजरात टाइटंस ने 11 मुकाबलों में 16 अंक हासिल कर प्लेऑफ की रेस में मज़बूती से जगह बनाई है. जहां दिल्ली को अपने पिछले तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं गुजरात ने अपने बीते पांच में से चार मुकाबले जीते हैं और उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स TATA IPL 2025 मैच से पहले जानें कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की थी और अपने पहले चारों मुकाबले जीतकर शीर्ष पर पहुंची थी. लेकिन पिछले पांच मैचों में सिर्फ एक जीत मिलने से उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगा है. अब दिल्ली के लिए गुजरात के खिलाफ यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है. वहीं गुजरात टाइटंस ने पूरे सीज़न में संतुलित प्रदर्शन किया है और उनका नेट रन रेट +0.793 उन्हें अन्य टीमों से ऊपर रखता है, जबकि दिल्ली का नेट रन रेट +0.362 है. अगर दिल्ली को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो उन्हें इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स, दिल्ली के मौसम का हाल(Delhi Weather)

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2025 मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम गर्म रहेगा. मैच शुरू होने के समय तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो रात 11 बजे तक घटकर 33 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. पिच की बात करें तो अरुण जेटली स्टेडियम की सतह हाल के मैचों में धीमी और कम उछाल वाली नजर आई है, जिससे बल्लेबाज़ों को शुरुआत में दिक्कत हो सकती है. हालांकि मैदान का आकार छोटा होने की वजह से यह मुकाबला बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों के लिए संतुलित यानी न्यूट्रल माना जा रहा है.