IND vs ENG 5th Test 2025 Day 4, London Weather Forecast: क्या आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के जीत में अड़चन डालेगी बारिश? जानिए इंग्लैंड के खिलाफ मैच के चौथे दिन लंदन के केनिंग्टन ओवल में कैसा रहेगा मौसम
The Oval (Photo credit: X @BCCI)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team,  Day 4, London Weather Forecast: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई (बुधवार) से लंदन(London ) के केनिंग्टन ओवल(Kennington Oval) में खेला रहा हैं मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. दो दिन का खेल अभी बाकी है और इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन बनाने हैं, जबकि भारत को सीरीज़ 2-2 से बराबर करने के लिए सिर्फ 9 विकेटों की ज़रूरत है. हालांकि पहले दो दिनों में बारिश ने खेल में खलल डाला, जिससे फैंस अब दिन 4 के मौसम को लेकर चिंतित हैं. पहले दिन बारिश की वजह से लंबे ब्रेक लगे और दूसरे दिन भी हल्की रुकावट देखने को मिली. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या चौथे दिन मौसम साफ रहेगा या एक बार फिर बारिश खेल में रुकावट बनेगी. केनिंगटन ओवल में चौथे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज रचेंगे इतिहास या इंग्लैंड के बल्लेबाज तोड़ेंगे करोड़ों भारतीयों का सपना, यहां जानें पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 396 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 374 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाकर एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई, जबकि तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने बल्ले से चौंकाते हुए 66 रनों की अहम पारी खेली. निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने भी उपयोगी रन जोड़े. तीसरे दिन का खेल भारत के पक्ष में समाप्त हुआ जब मोहम्मद सिराज ने आखिरी गेंद पर ज़ैक क्रॉली का विकेट चटकाया. अब चौथे दिन पिच से गेंदबाज़ों को मदद मिलने की संभावना है और अगर मौसम ने साथ दिया, तो यह मुकाबला टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन क्लाइमैक्स में से एक साबित हो सकता है.

लंदन के केनिंग्टन ओवल में कैसा रहेगा मौसम( London Weather Live Updates)

हालांकि तीसरे दिन का खेल बिना किसी बारिश के संपन्न हुआ, लेकिन IND बनाम ENG पांचवें टेस्ट 2025 के चौथे दिन को लेकर मौसम का मिजाज अनिश्चित नजर आ रहा है. लंदन का आसमान मेघाच्छन्न रहने की संभावना है, जो भारतीय गेंदबाज़ों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है क्योंकि ऐसे हालात में स्विंग को अतिरिक्त मदद मिलती है. हालांकि, बारिश की आशंका भी बनी हुई है, जो मैदान पर मौजूद दर्शकों और टीवी पर इस मुकाबले का लुत्फ उठा रहे करोड़ों फैंस के लिए निराशाजनक खबर है. अब बस यही उम्मीद की जा रही है कि मौसम मेहरबान रहे और चौथे दिन का खेल बिना किसी रुकावट के रोमांचक मोड़ पर आगे बढ़े.