Ind vs Aus, Test Series 2020: कप्तान कोहली का लकी चार्म एडिलेड में भारत के काम आएगा?

क्रिकेट (Cricket) में टॉस कोई भी जीत सकता है. इसके बाद हालांकि मैच जीतने के लिए मेहनत करनी पड़ी है. लेकिन अगर किसी कप्तान के साथ यह इत्तेफाक जुड़ा हो कि टेस्ट में टॉस जीतने पर उसे मैच में भी जीत मिली हो तो फिर क्या कहने.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

एडिलेड, 17 दिसम्बर : क्रिकेट (Cricket) में टॉस कोई भी जीत सकता है. इसके बाद हालांकि मैच जीतने के लिए मेहनत करनी पड़ी है. लेकिन अगर किसी कप्तान के साथ यह इत्तेफाक जुड़ा हो कि टेस्ट में टॉस जीतने पर उसे मैच में भी जीत मिली हो तो फिर क्या कहने. इसे लकी चार्म ही कहा जा सकता है. भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) भी ऐसे ही लकी चार्म हैं. कोहली ने 2015 के बाद से आज तक (एडिलेड टेस्ट, 17 दिसम्बर 2020) जितनी बार भी टेस्ट में टॉस जीता, भारत मैच हारा नहीं है. तो क्या कोहली का लकी चार्म भारत को एडिलेड (Adelaide) में जारी डे-नाइट टेस्ट में भी जीत दिलाएगा?

कोहली इस टेस्ट के बाद स्वदेश लौट जाएंगे क्योंकि उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मां बनने वाली हैं और कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे. अब देखना यह है कि कोहली का लकी चार्म उन्हें जीत के साथ स्वदेश ले जा पाता है कि नहीं? यह भी पढ़े : Ind vs Aus 1st Test 2020-21: एडिलेड में जमकर चला है Virat Kohli का बल्ला, जानिए सभी रिकॉर्ड्स

अब आंकड़ों की बात करते हैं. साल 2015 में कप्तान बने कोहली कप्तान के तौर पर टेस्ट मैचों में 25 बार (एडिलेड टेस्ट को छोड़कर) टॉस जीत चुके हैं और सबसे अहम बात यह है कि भारत एक बार भी हारा नहीं है. ऐसा नहीं है कि इन 25 के 25 मैचों में भारत को जीत मिली है. चार मैच ड्रॉ भी रहे हैं. सबसे अहम बात यह है कि भारत 21 बार जीता है. यह भी पढ़ें : खेल की खबरें | मैं नये भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं : कोहली

इस बार मामला थोड़ा पेचीदा है क्योंकि भारत पहली बार आस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेल रहा है. साथ ही यह उसका सिर्फ दूसरा डे-नाइट टेस्ट है जबकि आस्ट्रेलिया इस फारमेट में आठवीं बार खेल रहा है. आस्ट्रेलिया अब तक डे-नाइट टेस्ट नहीं हारा है. एडिलेड में यह उसका पांचवां मुकाबला है.

Share Now

संबंधित खबरें

Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जल्द लेंगे संन्यास? बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाक हार के बाद अजित अगरकर लेंगे बड़ा फैसला; रिपोर्ट

Virat Kohli and Rishabh Pant Meme Template: ICT फैंस ने वायरल विराट कोहली और ऋषभ पंत की ऑन-फील्ड मोमेंट पर बनाए मजेदार मीम्स, उठाएं इंस्टाग्राम रील्स का लुत्फ!

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स

Man Of The Series Awards In Australia: क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज इन दिग्गजों का नाम, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते टेस्ट मैन ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड  

\