India's Likely XI For 3rd Test vs England: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी? इन दिग्गजों की होगी छुट्टी, यहां देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई (बुधवार) से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में 336 रनों की शानदार जीत के बाद अब कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर की नजरें तीसरे टेस्ट में टीम कॉम्बिनेशन को और मजबूत करने पर होंगी. बर्मिंघम टेस्ट में मोहम्मद सिराज और डेब्यूटेंट आकाश दीप की घातक गेंदबाज़ी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था. ऐसे में लॉर्ड्स में भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं. आइए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालते हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कायम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड को हराकर चौथे स्थान पर पहुंचा भारत, यहां देखें बाकि टीमों का हाल

टॉप ऑर्डर: टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी बनी रहेगी. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने पहले दो टेस्ट में अच्छी शुरुआत दी है. तीसरे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाज़ी करेंगे, जिनका फॉर्म इस सीरीज में कमाल का रहा है. गिल ने दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रनों की ऐतिहासिक पारियां खेली थीं.

मिडिल ऑर्डर: चौथे नंबर पर करुण नायर को एक और मौका दिए जाने की संभावना है, हालांकि उनका फॉर्म अभी चिंता का विषय बना हुआ है. अगर वह तीसरे टेस्ट में नहीं चलते तो आगे टीम उनकी जगह किसी और विकल्प पर विचार कर सकती है. ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पांचवें नंबर पर रहेंगे, जो बल्ले से निरंतर योगदान दे रहे हैं. छठे नंबर पर नितीश रेड्डी को शामिल किया जा सकता है, जो एक उपयोगी बल्लेबाज के साथ-साथ पार्ट टाइम गेंदबाज भी हैं.

ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में सातवें नंबर पर खेलेंगे. जडेजा का अनुभव और गेंदबाजी इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है.

गेंदबाज़ी आक्रमण: तेज गेंदबाज़ी विभाग में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है. वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत दूसरे टेस्ट से बाहर रखे गए बुमराह अब तीसरे टेस्ट में टीम की अगुआई करते दिखेंगे. मोहम्मद सिराज, जिन्होंने पहले टेस्ट में छह विकेट झटके थे, उनका साथ देंगे. आकाश दीप ने भी दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर अपना डेब्यू यादगार बना दिया, इसलिए वे भी टीम में बने रहेंगे.

वॉशिंगटन सुंदर को हेडिंग्ले में शामिल किया गया था लेकिन उनकी गेंदबाजी खास प्रभावशाली नहीं रही. ऐसे में लॉर्ड्स की परिस्थितियों को देखते हुए कुलदीप यादव की वापसी तय मानी जा रही है. कुलदीप की स्पिन और इंग्लैंड के खिलाफ उनका पिछला रिकॉर्ड चयनकर्ताओं के लिए एक बड़ा फैक्टर होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप