टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के ये 3 विकेटकीपर खिलाड़ी कभी नहीं लगा पाए शतक
क्रिकेट/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 25 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour of India 2020-21) पर गई भारतीय टीम ने मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त देते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) पर अपना कब्जा बरकार रखा है. टीम के लिए युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ब्रिसबेन टेस्ट (Brisbane Test) में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए चौका जड़ टीम को जीत दिलाई. गेंदबाजों के मुफीद ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में पंत की साहसिक बल्लेबाजी की चारो तरफ जमकर सराहना हो रही है.

बता दें कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक विकेटकीपर खिलाड़ी आए हैं जिन्होंने क्रिकेट के मैदान में अपने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से टीम की जीत में हम योगदान दी है. वहीं देश में कुछ ऐसे भी विकेटकीपर खिलाड़ी आए हैं जिन्होंने अपने बल्ले से तो कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, लेकिन वो एक भी शतक नहीं लगा पाए. ऐसे में हम आज आपको देश के ऐसे तीन विकेटकीपर खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने देश के लिए बल्लेबाजी करते हुए तो कई यादगार पारियां खेली, लेकिन वो एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए.

यह भी पढ़ें- Deodhar Trophy: जयदेव उनादकट को विकेट पर लापरवाही दिखानी पड़ी महंगी, पार्थिव पटेल ने चालाकी से किया रन आउट

पार्थिव पटेल (Parthiv Patel):

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले अहमदाबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने देश के लिए 25 टेस्ट मैच खेलते हुए 38 पारियों में 31.1 की एवरेज से 934 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से छह अर्धशतक भी निकले, लेकिन वह एक भी शतक लगाने में नाकाम रहे. टेस्ट क्रिकेट में पार्थिव पटेल का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71 रन है.

किरण मोरे (Kiran More):

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम वड़ोदरा के अनुभवी बल्लेबाज किरण मोरे का आता है. मोरे ने देश के लिए 49 टेस्ट मैच खेले लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला. किरण मोरे का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 73 रन है.

यह भी पढ़ें- Parthiv Patel: संन्यास के बाद मुंबई इंडियंस के लिए प्रतिभा तलाशेंगे पार्थिव पटेल

नरेन तमहाने (Naren Tamhane):

इस लिस्ट में तीसरा नाम महाराष्ट्र के नरेन तमहाने का आता है. नरेन तमहाने ने देश के लिए 21 टेस्ट मैच खेलते हुए 27 पारियों में 10.2 की एवरेज से 225 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है.

बता दें कि नरेन तमहाने का जन्म चार अगस्त 1931 में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में हुआ था. तमहाने ने पाकिस्तान के खिलाफ एक जनवरी 1955 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया. वहीं उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी 30 दिसंबर 1960 में पाकिस्तान के ही खिलाफ खेला.