WI W vs BAN W 1st T20 2025 Scorecard: पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 का पहला मुकाबला 28 जनवरी को सेंट किट्स के बैसेटेरे के वार्नर पार्क में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.

वेस्टइंडीज महिला बनाम बांग्लादेश महिला (Photo Credits: Twitter)

West Indies Women Cricket Team vs Bangladesh Women National Cricket Team 1st T20 2025 Scorecard: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 का पहला मुकाबला 28 जनवरी को सेंट किट्स के बैसेटेरे के वार्नर पार्क में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी वेस्टइंडीज को 145 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में मेजबान टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में कप्तान हेली मैथ्यूज ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. हेली मैथ्यूज ने 54 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी में 1 विकेट चटकाई. वहीं डिआंड्रा डोटिन ने 22 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 51 रनों ताबड़तोड़ पारी खेली.

यह भी पढें: Sri Lanka vs Australia 1st Test 2025 Live Streaming: पहले टेस्ट में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

मैच की बात करें तो बांग्लादेश महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी बांग्लादेश को पहला झटका चौथे ओवर में लगा, जब हेले मैथ्यूज़ ने दिलारा अख्तर को आउट करके अपनी टीम को पेही सफलता दिलाई. इसके बाद अफ़ी फ्लेचर ने सोभना मोस्तरी को 22 रन कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया.

फिर शर्मिन अख्तर और कप्तान निगार सुल्ताना ने तीसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी कर बांग्लादेश को 100 रन के पार पहुंचाया. बांग्लादेश महिला टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाई. कप्तान निगार सुल्ताना ने 40 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि शर्मिन अख्तर ने 41 गेंदों में 37 रन बनाई. वहींवेस्टइंडीज की ओर से हेले मैथ्यूज़ ने 1 विकेट और सीए फ्रेजर ने 1 विकेट चटकाई.

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी वेस्टइंडीज ने 16.5 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की ओर से हेले मैथ्यूज़ ने सबसे ज्यादा 54 गेंदों में 60 रन बनाई. जबकि डिआंड्रा डोटिन ने 51 रन का योगदान दिया. वहीं बांग्लादेश की ओर से फ़हीमा ख़ातून को 2 विकेट मिला.

Share Now

संबंधित खबरें

WI W vs BAN W 3rd T20I 2025 Scorecard: तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज महिला टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीती, देखें मैच का स्कोरकार्ड

WI W vs BAN W 2nd T20 2025 Scorecard: वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 106 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त, क़ियाना जोसेफ ने खेली ताबड़तोड़ पारी

International Cricket Match Schedule For Today: आज इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले जाएंगे हाईवोल्टेज मुकाबले, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 31 जनवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WI W vs BAN W, 2nd T20I Match Pitch Report And Weather Update: सेंट किट्स में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या बांग्लादेश के गेंदबाज रचेंगे नया इतिहास, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\