WI vs SA 1st Test 2024 Day 5 Scorecard: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ. पांचवें दिन बारिश की वजह से सिर्फ एक सत्र ही हो पाया. वेस्टइंडीज को 298 रनों का टारगेट 72 ओवर में चेस करना था. लेकिन बारिश के चलते हैं 56.2 का खेल हो सका. वेस्टइंडीज ने 56.2 ओवर में 5 विकेट के नुकशान पर 201 रन बनाए. फिर दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रा करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका ने 29 ओवर में 3 विकेट के नुकशान पर 173 रन अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. यह भी पढें: PAK vs BAN Test Series 2025: पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम में वापसी
साउथ अफ्रीका की तरफ से ट्रिस्टन स्टब्स ने 6 चौके और दो छक्के की मदद से 50 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. वहीं सलामी बल्लेबाज टोनी डी ज़ोरज़ी और एडेन मार्करम ने क्रमशः 45(60) और 38(48) रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने दूसरी पारी में दो चटकाए, जबकि एक विकेट केमार रोच को मिला. जवाब में वेस्टइंडीज किन ओर से दूसरी पारी में एलिक अथानाजे 92 रन बनाए. कीसी कार्टी ने 31 रन और कावेम हॉज ने 29 रन योदान दिया. अंत जैसन होल्डर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं साउथ अफ्रीका की तरह से दूसरी पारी में केशव महाराज ने चार विकेट चटकाए. जबकि कागिसो रबाडा के खाते में एक विकेट गया.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा
The 1️⃣st test ends at Queen's Park Oval with both teams taking a share of the spoils. 🏏🌴#WIvSA #MenInMaroon pic.twitter.com/KH0STFFuuq
— Windies Cricket (@windiescricket) August 11, 2024
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच का स्कोरकार्ड
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी: 117.4 ओवर में 357/10 (टेम्बा बावुमा 86, टोनी डी ज़ोरज़ी 78 रन जोड़े)
पहली पारी में वेस्टइंडीज की गेंदबाजीं: जोमेल वारिकन 4-69, जेडन सील्स 3-67
वेस्टइंडीज की पहली पारी: 233 (केसी कार्टी 42, जेसन होल्डर 36)
पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी: केशव महाराज 4-76, कगिसो रबाडा 3-56)
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी: 173/3 (टोनी डी ज़ोरज़ी 45, एडेन मार्कराम 38, ट्रिस्टन स्टब्स 68 और टेम्बा बावुमा 15 रन)
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की गेंदबाजीं: जोमेल वारिकन 2-57, केमार रोच 1-39)
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी: 201/5 (एलिक अथानाजे 92, कीसी कार्टी 31, कावेम हॉज 29 और जैसन होल्डर 31*)
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी: (केशव महाराज 4-88,कगिसो रबाडा 1-38)
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला गया. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करना मौका दिया. दक्षिण अफ्रीका की तरह से सबसे ज्यादा रन कप्तान टेम्बा बावुमा ने 86 रन बनाए. इसके अलावा टोनी डी ज़ोरज़ी 78 रन बनाए. वेस्टइंडीज की और से जोमेल वारिकन 69 रन देकर चार विकेट चटकाए. जबकि जेडन सील्स 3 को तीन विकेट मिले. वेस्टइंडीज की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई. वेस्टइंडीज की ओर से केसी कार्टी ने 42 रन और जेसन होल्डर 36 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अनुभवी स्पिनर केशव महाराज ने 4 विकेट और कगिसो रबाडा ने 3 विकेट झटके. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकशान पर 173 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के पास वेस्टइंडीज को एक बड़ा टारगेट देने का बड़ा मौका था. लेकिन बारिश के चलते चौथे दिन ज्यादा देर तक मैच नहीं चल सका. वहीं पांचवें दिन भी बारिश के चलते वेस्टइंडीज को 56.2 ओवर ही खेलने को मिले. वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकशान पर 201 रन बनाए और पहला रोमांचक टेस्ट मैच ड्रा हो गया.