मुंबई: वेस्टइंडीज (West Indies) के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle ) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे टी20 (T20) मैच में एक अनोखा इतिहास रच दिया. गेल टी20 फॉर्मेट में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. गेल ने यह रिकॉर्ड अपने अलग अंदाज में छक्का लगाकर बनाया. गेल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब धुनाई की. हर कोने में चौके छक्कों की बरसात कर डाली. WI vs AUS: मिशेल स्टार्क की 141 किमी प्रति घंटा की स्पीड से आ रही गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने लगाया अजीबोगरीब छक्का, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे रोमांचित
बता दें कि सबसे ज्यादा टी20 रन की लिस्ट के टॉप 5 में कप्तान विराट कोहली भी हैं. कोहली अब तक 310 टी-20 में 9922 रन के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं. गेल के खाते में 13,971 रन थे. गेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की.
When the lion roars..🤫 🤫 #WIvAUS #MissionMaroon pic.twitter.com/L5eDodIR2e
— Windies Cricket (@windiescricket) July 13, 2021
गेल ने पारी के 9वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का लगाकर टी-20 में अपने 14 हजार रन पूरे किए. टी20 में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक, सबसे ज्यादा छक्के और सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है.
क्रिस गेल ने स्पिनर एडम जम्पा के ओवर में लगातार 3 छक्के जड़कर 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. गेल ने अपना आखिरी अर्धशतक 2016 में बनाया था. इसके बाद ये इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उनका पहला पचासा है. गेल ने पिछला अर्धशतक टी20 वर्ल्ड कप में जड़ा था.
वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. क्रिस गेल की इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. टी20 वर्ल्ड कप से पहले गेल के फॉर्म में वापस आने से वेस्ट इंडीज की टीम काफी खुश हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 15 जुलाई को सेंट लूसिया में ही खेला जाएगा.