WI vs AUS: मिशेल स्टार्क की 141 किमी प्रति घंटा की स्पीड से आ रही गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने लगाया अजीबोगरीब छक्का, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे रोमांचित

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बीते शनिवार को डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को 56 रन से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की T20I श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है.

मिशेल स्टार्क और शिमरोन हेटमायर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 11 जुलाई: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (West Indies vs Australia) क्रिकेट टीम के बीच बीते शनिवार को डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy National Cricket Stadium) में खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को 56 रन से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की T20I श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है. वेस्टइंडीज के लिए दूसरे T20I मुकाबले में स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपने T20I क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा. हेटमायर ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान महज 36 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान चार छक्के और दो चौके लगाए.

मैच के दौरान मैदान में हेटमायर और मिशेल स्टार्क के बीच जबरदस्त टकराहट देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया के लिए 17वां ओवर मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) लेकर आए. इस ओवर की एक गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने स्कूप शॉट लगाते हुए सबका दिल जीत लिया. दरअसल हेटमायर ने स्टार्क की जिस गेंद पर स्कूप शॉट खेलते हुए सिक्स लगाया उस गेंद की स्पीड करीब 141 किमी प्रति घंटा थी. कैरेबियाई बल्लेबाज ने अपने इस बेहतरीन शॉट के साथ अर्धशतक भी पूरा किया.

यह भी पढ़ें- ICC T20I World Cup 2021: पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने T20I वर्ल्ड कप के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का किया चुनाव, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

बात करें इस मैच के बारे में तो वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम  महज 140 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 42 गेंद में 54 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. मार्श ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए दूसरे T20I मुकाबले में हेडन वॉल्श सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 29 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. वॉल्श ने मिशेल मार्श, जोश फिलिप और मोइसेस हेंरीक्वेस को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा टीम के लिए शेल्डन कॉटरेल ने दो, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs India, Boxing Day Test: मेलबर्न में टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\